Farhan Akhtar Wedding:शादी में पहुंचीं Rhea Chakraborty तो फैमिली संग दिखे Hritik Roshan, ये सेलेब्स भी आए नजर

Published : Feb 19, 2022, 12:47 PM ISTUpdated : Feb 19, 2022, 02:13 PM IST

मुंबई। फरहान अख्तर (Farhan Akhtar) 19 फरवरी को गर्लफ्रेंड शिबानी दांडेकर (Shibani Dandekar) के साथ शादी करने जा रहे हैं। कपल की शादी खंडाला वाले फॉर्महाउस में होगी, जहां मेहमानों के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो चुका है। शादी के लिए शिबानी दांडेकर की बहन अनुशा दांडेकर, रिया चक्रवर्ती और प्रोड्यूसर रितेश सिधवानी वेडिंग वेन्यू पर पहुंच चुके हैं। इनके अलावा कुछ फैमिली मेंबर्स भी फॉर्महाउस पहुंचे हैं। बता दें कि इनसे पहले जावेद अख्तर (Javed Akhtar) पत्नी शबाना आजमी (Shabana Azmi) के साथ वेडिंग वेन्यू पहुंच चुके हैं। शादी में मेहमानों के पहुंचने का सिलसिला शुरू..

PREV
113
Farhan Akhtar Wedding:शादी में पहुंचीं Rhea Chakraborty तो फैमिली संग दिखे Hritik Roshan, ये सेलेब्स भी आए नजर

फरहान अख्तर और शिबानी दांडेकर की शादी में यूं सज-धजकर पहुचीं रिया चक्रवर्ती। बता दें कि अपनी शादी में ज्यादा तामझाम नहीं चाहते हैं। कपल अपनी शादी को बेहद सिम्पल तरीके से करना चाहता है। यही वजह है कि उन्होंने शादी में गिने-चुने मेहमानों को ही न्योता दिया है। 

213

ऋतिक रोशन पापा राकेश रोशन और मां पिंकी रोशन के साथ फरहान अख्तर की शादी में पहुंचे। इस दौरान ऋतिक रोशन बियर्ड लुक में काफी डैशिंग लग रहे थे।

313

फरहान अख्तर और शिबानी दांडेकर की शादी में पहुंचे एक्टर शाकिब सलीम। हालांकि, इस दौरान शाकिब की बहन हुमा कुरैशी नजर नहीं आईं। 

413

फरहान अख्तर और शिबानी दांडेकर की शादी में शिरकत करने पहुंचे एक्टर सतीश कौशिक। बता दें कि शादी के लिए बॉलीवुड से चुनिंदा मेहमानों को ही न्योता दिया गया है। 

513

शादी में पहुंचीं शिबानी की बहन अनुषा दांडेकर। रिपोर्ट की मानें तो फरहान और शिबानी की शादी में शामिल होने वाले मेहमानों के लिए ड्रेस कोड रखा गया है। दोनों ने मेहमानों को साधारण और सिंपल कपड़ों में आने के लिए कहा है। 

613

शादी में कुछ यूं नजर आए डायरेक्टर आशुतोष गोवारिकर। फरहान अख्तर और शिबानी दांडेकर ने मेहमानों से शादी को सिंपल बनाए रखने के लिए पेस्टल और सफेद जैसे रंग के कपड़े पहनने के लिए कहा है। दोनों नहीं चाहते हैं कि शादी में कोई शोर-शराबा हो।

713

फरहान अख्तर और शिबानी दांडेकर की शादी में आलिया भट्ट, रितेश सिधवानी, आमिर खान, डीनो मोरिया, राकेश ओमप्रकाश मेहरा, मेयांग चांग, ​​​​गौरव कपूर, समीर कोचर, मोनिका डोगरा और रिया चक्रवर्ती शामिल हो सकते हैं। 

813

यूं तो शाहरुख खान और ऋतिक रोशन दोनों फरहान खान के करीबी हैं, लेकिन ये तय नहीं है कि वो शादी में शामिल होंगे या नहीं। शादी में लगभग 50 मेहमानों के शामिल होने की उम्मीद है।

913

रिपोर्ट के मुताबिक, फरहान अख्तर और शिबानी (Shibani Dandekar) ने अपनी शादी में सब्यसाची के आउटफिट पहनने का फैसला किया है। हालांकि, अभी तक इनकी ड्रेस को लेकर कोई भी जानकारी सामने नहीं आई है। 

1013

म्यूजिक कम्पोजर्स की तिकड़ी शंकर एहसान लॉय के एहसान नूरानी और शंकर महादेवन भी फरहान अख्तर की शादी में पहुंचे। 

1113

मलाइका अरोड़ा की छोटी बहन अमृता अरोड़ा भी फरहान अख्तर और शिबानी दांडेकर की शादी में शामिल होने के लिए खंडाला पहुंचीं।

1213

एक्टर और होस्ट समीर कोचर भी फरहान अख्तर की शादी में शामिल होने के लिए खंडाला स्थित फॉर्महाउस पहुंचे। 

1313

फरहान अख्तर और शिबानी दांडेकर की शादी में व्हाइट कलर की ड्रेस में पहुचीं रिया चक्रवर्ती। रिया इस ड्रेस में बेहद खूबसूरत लग रही थीं। रिया ने वेन्यू के गेट पर मीडिया का हाथ जोड़कर अभिवादन किया।

ये भी पढ़ें :

2 बेटियों के पिता हैं Farhan Akhtar, जानें क्यों टूटी थी पहली शादी और क्या करती है Ex वाइफ Adhuna

कुछ घंटों बाद शादी के बंधन में बंधेगी Bigg Boss की ये कंटेस्टेंट, जानें क्या करता है होनेवाला दूल्हा

Farhan Akhtar- Shibani Dandekar की मेहंदी सेरिमनी की धूम,पीले ड्रेस में पहुंचीं शबाना आजमी

Kajol ने घर से कुछ ही दूरी पर खरीदे दो नए अपार्टमेंट, 2 हजार स्क्वेयर फीट में फैले इन घरों की कीमत इतने करोड़

Alia Bhatt की गंगूबाई काठियावाड़ी ही नहीं इन फिल्मों को लेकर भी खूब हुआ विवाद, कुछ तो नहीं हो पाई रिलीज

Recommended Stories