शिल्पा ने इस वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- कर्पूरगौरं करुणावतारम, संसार सारम भुजगेंद्र हारम, सदा वसंतम, हृदयारविंदे, भवम भवानी सहितम नमामि। ये मेरे सोमवार की मोटिवेशन है। मेरे बच्चों को भी भगवान में आस्था है। जब तक बच्चे हमें अपने संस्कारों को करते हुए नहीं देखेंगे तब तक वो उन मूल्यों को नहीं समझ सकते।