मुंबई। शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) ने नवरात्रि (Navratri) पर अपने घर में मां जगदम्बा की स्थापना की है। हाल ही में शिल्पा ने घर पर अम्बे मां की आरती के बाद कर्पूर आरती और दूसरे मंत्रों के साथ पूजा करते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है। इस वीडियो में शिल्पा अपनी बेटी समीशा और बेटे वियान राज कुंद्रा के साथ नजर आ रही हैं। हालांकि, पूजा के दौरान उनके पति राज कुंद्रा नजर नहीं आए। बता दें कि गणेश चतुर्थी के अवसर पर भी शिल्पा ने अपने घर में गणपति बप्पा विराजे थे। हालांकि, उस दौरान उनके पति राज कुंद्रा जेल में थे।