शिल्पा शेट्टी की बेटी ने की मां जगदम्बा की आरती, बेटा भी मंत्र पढ़ता दिखा लेकिन नहीं नजर आए पति राज कुंद्रा

मुंबई। शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) ने नवरात्रि (Navratri) पर अपने घर में मां जगदम्बा की स्थापना की है। हाल ही में शिल्पा ने घर पर अम्बे मां की आरती के बाद कर्पूर आरती और दूसरे मंत्रों के साथ पूजा करते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है। इस वीडियो में शिल्पा अपनी बेटी समीशा और बेटे वियान राज कुंद्रा के साथ नजर आ रही हैं। हालांकि, पूजा के दौरान उनके पति राज कुंद्रा नजर नहीं आए। बता दें कि गणेश चतुर्थी के अवसर पर भी शिल्पा ने अपने घर में गणपति बप्पा विराजे थे। हालांकि, उस दौरान उनके पति राज कुंद्रा जेल में थे। 

Asianet News Hindi | Published : Oct 11, 2021 5:00 PM IST
19
शिल्पा शेट्टी की बेटी ने की मां जगदम्बा की आरती, बेटा भी मंत्र पढ़ता दिखा लेकिन नहीं नजर आए पति राज कुंद्रा

नवरात्रि पर शिल्पा शेट्टी ने जो वीडियो शेयर किया है, उसमें वो माता रानी की आराधना करती नजर आ रही हैं। इसके साथ ही शिल्पा शेट्टी और उनका बेटा वियान पूजा के बाद श्लोक और मंत्र पढ़ते नजर आ रही हैं। 
 

29

वहीं शिल्पा की बेटी समीशा भी मां के हाथ से पूजा की थाली पकड़ कर आरती करती नजर आ रही हैं। शिल्पा शेट्टी और उनके बच्चों का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इसके साथ ही लोग कमेंट्स में शिल्पा और उनके बच्चों की तारीफ भी कर रहे हैं।  

39

शिल्पा ने इस वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- कर्पूरगौरं करुणावतारम, संसार सारम भुजगेंद्र हारम, सदा वसंतम, हृदयारविंदे, भवम भवानी सहितम नमामि। ये मेरे सोमवार की मोटिवेशन है। मेरे बच्चों को भी भगवान में आस्था है। जब तक बच्चे हमें अपने संस्कारों को करते हुए नहीं देखेंगे तब तक वो उन मूल्यों को नहीं समझ सकते।

49

शिल्पा शेट्टी ने आगे लिखा- हमारे लिए ये जरूरी है कि हमारे बच्चे उन्हीं मूल्यों और परंपराओं के साथ बड़े हों, जो माता-पिता ने हमारे भीतर पैदा किए। छोटी उम्र से ही अपने बच्चों के मन में  भगवान के प्रति आस्था के बीज मैं हमेशा से बोना चाहती थी। क्योंकि मैं जानती हूं कि जैसे-जैसे इंसान बुजुर्ग और कमजोर होता है वैसे-वैसे भगवान के प्रति उसकी आस्था बढ़ने लगती है। आप सभी को शुभ सोमवार। 

59

बता दें शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा को पोर्नोग्राफी केस में 19 जुलाई को गिरफ्तार किया गया था। करीब 62 दिन बाद राज कुंद्रा को जमानत मिली थी और वो सितंबर के आखिर में जेल से छूटकर घर पहुंचे थे। पति के जेल से रिहा होने के बाद शिल्पा शेट्टी ने सोशल मीडिया पर एक इमोशनल पोस्ट लिखी थी। 

69

अपनी पोस्ट में शिल्पा ने लिखा था- कठिन दौर को फेस किया। चरित्र वाला शख्स खुद पर निर्भर रहता है। वो खुद अगले कदम से जुड़ा फैसला लेता है। अपने हर फैसले की जिम्मेदारी लेता है और उन फैसलों को अपना मानता है। आखिर में हम खुद ही हर उस चीज के लिए जिम्मेदार होते हैं, जिसे हम चुनते या नहीं चुनते हैं। अगर हम किस्मतवाले हैं तो हमें दोस्तों और परिवार वालों का साथ मिलता है, लेकिन कुछ मौकों पर हमें उनके लिए डिसीजन और जिम्मेदारी लेनी पड़ती है। 

79

अपनी पोस्ट में शिल्पा ने लिखा था- कठिन दौर को फेस किया। चरित्र वाला शख्स खुद पर निर्भर रहता है। वो खुद अगले कदम से जुड़ा फैसला लेता है। अपने हर फैसले की जिम्मेदारी लेता है और उन फैसलों को अपना मानता है। आखिर में हम खुद ही हर उस चीज के लिए जिम्मेदार होते हैं, जिसे हम चुनते या नहीं चुनते हैं। अगर हम किस्मतवाले हैं तो हमें दोस्तों और परिवार वालों का साथ मिलता है, लेकिन कुछ मौकों पर हमें उनके लिए डिसीजन और जिम्मेदारी लेनी पड़ती है। 

89

बता दें कि राज कुंद्रा जब जेल में थे तो शिल्पा शेट्टी ने एक स्टेटमेंट जारी किया था, जिसमें उनका कहना था कि मैंने अब तक इस मामले (पोर्न केस) में कोई टिप्पणी नहीं की है और आगे भी चुप ही रहूंगी। वक्त के साथ सच्चाई एक न एक दिन खुद सामने आ जाएगी। 

99

शिल्पा शेट्टी ने अपने बयान में लिखा था- पिछले कुछ दिन मेरे लिए बेहद चुनौतियों से भरे रहे हैं। हम पर चारों तरफ से अफवाहें और आरोप लग रहे हैं। मेरे शुभचिंतकों के साथ ही मीडिया ने भी मेरे बारे में कई उल्टी-सीधी बातें कही हैं। इतना ही नहीं, मेरे साथ मेरी फैमिली को भी बुरी तरह ट्रोल किया गया। खैर, इन सब पर मेरा स्टैंड यही है कि मैंने अब तक इस मामले पर कुछ नहीं कहा है और आगे भी चुप ही रहूंगी। इसलिए मुझे लेकर झूठी बातें न फैलाएं।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos