जब शिल्पा शेट्टी ने ठुकरा दिया था शादी का प्रपोजल, राज कुंद्रा ने एक्ट्रेस को राजी करने किया था ये काम

Published : Jul 29, 2021, 01:13 PM ISTUpdated : Jul 29, 2021, 01:14 PM IST

मुंबई। पोर्न कंटेंट केस में शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) के पति और बिजनेसमैन राज कुंद्रा (Raj Kundra) की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। इस मामले में आए दिन नए-नए खुलासे हो रहे हैं और कई मॉडल और एक्ट्रेस सामने आकर अपनी आपबीती सुना रही हैं। शिल्पा शेट्टी ने 2009 में राज कुंद्रा से शादी की थी। तीन साल पहले 2018 में एक इंटरव्यू के दौरान राज कुंद्रा ने शिल्पा से अपनी पहली मुलाकात के बारे में बताया था। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा था कि शिल्पा शेट्टी पहले शादी करने को तैयार नहीं थीं। आखिर शिल्पा शेट्टी से कब और कैसे मिले राज कुंद्रा..

PREV
19
जब शिल्पा शेट्टी ने ठुकरा दिया था शादी का प्रपोजल, राज कुंद्रा ने एक्ट्रेस को राजी करने किया था ये काम

राज कुंद्रा के मुताबिक, लंदन में शिल्पा के 'बिग ब्रदर' (2007) जीतने के बाद मैं पहली बार उनसे उनकी मैनेजर के जरिए मिला था। राज ने बताया था कि मेरी और शिल्पा की मुलाकात परफ्यूम ब्रांड एस-2 के प्रमोशन के दौरान हुई थी। 

29

राज कुंद्रा ने कहा था कि शिल्पा शुरुआत में मेरे साथ रिश्ते में आने को तैयार नहीं थीं। लेकिन मैं तो हाथ धोके उसके पीछे पड़ गया था। मैं जानता था कि कहीं न कहीं हमारी दोस्ती की वजह से उसका थोड़ा झुकाव तो मेरी तरफ था। 
 

39

राज कुंद्रा ने बताया था कि शिल्पा शेट्टी का कहना था कि वो मुंबई नहीं छोड़ सकती और मैं लंदन में रहता हूं। शिल्पा की ये बात सुनते ही मैंने अगले ही दिन प्रोड्यूसर वासु भगनानी को कॉल किया और कहा कि मैं मुंबई में एक घर खरीदना चाहता हूं। 
 

49

इस पर वासु भगनानी ने कहा कि अगर वो चाहते हैं तो जुहू में एक प्रॉपर्टी है। इसके बाद मैंने बिना देखे उस घर को खरीद लिया और 10 मिनट बाद शिल्पा को फोन करके कहा- मिस्टर अमिताभ बच्चन के घर के पास ही मैंने एक नया घर खरीद लिया है और अब मैं मुंबई में ही रहूंगा। 

59

बता दें कि शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा ने 2009 में शादी की थी। लेकिन शिल्पा को भी सबसे बड़ा सरप्राइज शादी से पहले ही मिला था। दरअसल, राज कुंद्रा ने जब शिल्पा को पेरिस में प्रपोज किया था, तब एक्ट्रेस के लिए वो वक्त काफी खास रहा था। उस दिन को याद करते हुए शिल्पा ने बताया था- राज कुंद्रा ने उन्हें एक 5 कैरेट की डायमंड रिंग गिफ्ट की थी। सिर्फ यही नहीं राज ने एक पूरे हॉल को भी बुक कर लिया था। 

69

शिल्पा शेट्टी के मुताबिक, वो एक शो के लिए पेरिस गई हुई थीं, जबकि राज इंडिया से पेरिस उन्हें प्रपोज करने के लिए आए थे। राज कुंद्रा ने उन्हें कहा था कि मैंने दोस्तों के साथ मिलकर एक लंच प्लान किया है और चाहता हूं कि आप एक बढ़िया-सी ड्रेस में आएं।

79

शिल्पा शेट्टी अब दो बच्चों की मां हैं। उनके बेटे का नाम वियान है। वियान का जन्म 21 मई, 2012 को हुआ। वियान के जन्म के 8 साल बाद सरोगेसी के जरिए 15 फरवरी, 2020 को उनकी बेटी समीशा का जन्म हुआ। बेटी के जन्म के बाद शिल्पा ने कहा था- शिल्पा ने बताया कि समीशा के लाइफ में आने के बाद उनका परिवार कम्प्लीट हो गया है।

89

वर्क फ्रंट की बात करें तो शिल्पा ने करीब 12 साल बाद कमबैक किया है। शिल्पा जल्द ही अपनी आने वाली फिल्म 'निकम्मा' में नजर आएंगी। शब्बीर खान के डायरेक्शन में बन रही इस फिल्म की शूटिंग लखनऊ में हुई है। इसके अलावा वो 'हंगामा 2' में भी काम कर चुकी हैं। 

99

शिल्पा ने 'आग' (1994), 'हथकड़ी' (1995), 'हिम्मत' (1996), 'औजार' (1997), 'धड़कन' (2000), 'रिश्ते' (2002), 'दस' (2005), 'लाइफ इन मेट्रो' (2007) सहित अन्य फिल्मों में काम किया है। वे आखिरी बार 2007 में आई फिल्म 'अपने' में नजर आईं थी। उन्होंने 2014 में एक फिल्म 'ढिश्कियाऊं' प्रोड्यूसर की थी, जो सुपरफ्लॉप रही थी।

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories