वो अच्छी दिखती थी, गोरी थी, डर लगता था मुझे, 20 साल बाद शिल्पा शेट्टी ने खोला लाइफ से जुड़ा ये राज

Published : Mar 25, 2020, 06:48 PM ISTUpdated : Mar 31, 2020, 10:10 AM IST

मुंबई. शिल्पा शेट्टी की गिनती इंडस्ट्री में ग्लैमरस और सबसे फिट एक्ट्रेस में की जाती है। शिल्पा लंबे समय बाद फिल्मों में कमबैक कर रही है। शिल्पा की ही तरह उनकी छोटी बहन शमिता ने भी फिल्मों में हाथ आजमाया लेकिन उतनी कामयाब नहीं हो पाईं जितनी की शिल्पा। अपनी छोटी बहन के डेब्यू को लेकर शिल्पा ने करीब 20 साल बाद एक बड़ा खुलासा किया है। शिल्पा फिलहाल घर पर फैमिली के साथ टाइम स्पेंड कर रही है। वैसे शिल्पा जल्दी हो दो फिल्मों में नजर आएंगी। शिल्पा अपनी 40 दिन की बेटी का भी खास ध्यान रख रही है।

PREV
16
वो अच्छी दिखती थी, गोरी थी, डर लगता था मुझे, 20 साल बाद शिल्पा शेट्टी ने खोला लाइफ से जुड़ा ये राज
एक शो में शिल्पा ने छोटी बहन को लेकर कुछ राज खोले। शिल्पा ने बताया- वह बचपन से सांवली थीं। वहीं शमिता गोरी थीं। तब सब उन्हें काली कहकर चिढ़ाते थे, तो ये उन्हें बुरा लगता था।
26
शिल्पा ने बताया- शमिता को शुरुआत में एक साथ दो फिल्में ऑफर हुई थीं। पहली आमिर खान की लगान और दूसरी मोहब्बतें। ऐसे में शमिता ने मोहब्बतें को चुना। वह शमिता के साथ उनके फर्स्ट ऑडिशन में साथ गई थीं। तब उनके मन में एक डर आ गया था।
36
शिल्पा ने बताया- शमिता ने 2000 में आई फिल्म मोहब्बतें से डेब्यू किया। मुझे हमेशा यही लगा कि वो मुझसे दिखने में ज्यादा अच्छी है, गोरी भी है। बेहतर एक्ट्रेस और डांसर भी है। जब वो डेब्यू कर रही थी तो उस वक्त मुझे ऐसा लग रहा था कि अब मुझे कोई भी काम नहीं देगा।
46
दोनों बहनों के बीच कमाल की बॉन्डिग हैं। शिल्पा, शमिता की अक्सर टांग खिंचाई करती रहती हैं। शिल्पा ने बताया- शमिता बचपन में उन्हें कभी भी अक्का नहीं बुलाती थीं। शिल्पा कहती हैं- जब मम्मी शमिता को कहती थीं कि शिल्पा को अक्का या दीदी कहो तो वह कहती थीं कि क्यों वह सिर्फ साढ़े तीन साल ही तो बड़ी हैं। मैं उसे शिल्पा ही कहूंगी।
56
शिल्पा आखिरी बार फिल्म 'अपने' नजर आईं थी। वहीं अब एक बार फिर शिल्पा 'निकम्मा' फिल्म के जरिए कमबैक कर रही हैं। 'निकम्मा' फिल्म का निर्देशन साबिर खान कर रहे हैं। इसमें शिल्पा के अलावा अभिमन्यु दसानी भी हैं।
66
शिल्पा ने 2009 में बिजनेसमैन राज कुंद्रा से शादी थी। राज की ये दूसरी और शिल्पा की पहली शादी थी। शिल्पा और राज का एक बेटा है विआन। बता दें कि 44 साल की शिल्पा हाल ही में एक बेटी की मां भी बनी है।

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories