कोरोना पॉजिटिव पति संग रोमांस करती दिखीं शिल्पा शेट्टी, फोटो शेयर कर बोलीं- कोरोना टाइम में प्यार

Published : May 16, 2021, 06:43 PM IST

मुंबई। शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) की फैमिली इन दिनों कोरोना वायरस से जूझ रही है। उनके घर के सभी मेंबर्स इस समय होम आइसोलेशन में हैं। हालांकि, खुद शिल्पा शेट्टी की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई है, लेकिन वायरस से बचने के लिए उन्हें भी अपने पति और बच्चों से सोशल डिस्टेंसिंग बनानी पड़ रही है। लेकिन इन सबके बीच हाल ही में शिल्पा ने अपने पति राज कुंद्रा के साथ एक रोमांटिक फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की है। इस फोटो में शिल्पा चेहरे पर डबल मास्क लगाए हुए नजर आ रही हैं और उनके कोरोना संक्रमित पति एक्ट्रेस के मुंह के काफी क्लोज दिखाई दे रहे हैं। हालांकि, कपल के बीच एक ग्लास की दीवार है। 

PREV
110
कोरोना पॉजिटिव पति संग रोमांस करती दिखीं शिल्पा शेट्टी, फोटो शेयर कर बोलीं- कोरोना टाइम में प्यार

इस तस्वीर के साथ शिल्पा ने कैप्शन में लिखा- कोरोना के टाइम में प्यार! कोरोना प्यार है #Nearlydone। आपकी सभी शुभकामनाओं, चिंता और प्रार्थनाओं के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद। 

210

इसके साथ ही, शिल्पा शेट्टी ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर फेस शील्ड और मास्क लगाए हुए एक फोटो शेयर की है। इस तस्वीर पर एक्ट्रेस ने लिखा है- कोई हारना नहीं चाहता, कोरोना से अब ये कहने का इंतजार नहीं कर सकती कि बस हद में रहो। 

310

बता दें कि 7 मई, 2021 को शिल्पा शेट्टी ने सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर की थी। इस फोटो में लिखा था- पिछले आखिरी 10 दिन हमारी फैमिली के लिए बेहद कठिन गुजरे हैं। मेरे ससुर कोरोना से संक्रमित हो गए थे, इसके साथ ही समीशा, वियान, मेरी मां और आखिर में राज भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए। 

410

शिल्पा ने आगे लिखा था- ये सभी घर पर ही कोरोना गाइडलाइंस के मुताबिक, अपने कमरे में आइसोलेट हैं और डॉक्टर की सलाह फॉलो कर रहे हैं। हमारे घर के दो स्टाफ मेंबर्स भी पॉजिटिव पाए गए हैं और उन्हें मेडिकल सुविधा के तहत ट्रीट किया जा रहा है।
 

510

शिल्पा ने आगे लिखा था- भगवान की दुआ से सभी रिकवर हो रहे हैं। मेरा टेस्ट निगेटिव आ गया है। सारे सेफ्टी उपाय फॉलो किए जा चुके हैं और मैं BMC के लिए और उनकी अथॉरिटीज की तुरंत हेल्प और रिस्पांस के लिए शुक्रगुजार हूं। कृपया हमें अपनी दुआओं में याद रखना जारी रखिएगा। प्लीज मास्क पहनिए, सैनिटाइज करिए और सेफ रहिए। 
 

610

बता दें कि शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा ने 2009 में शादी की थी। लेकिन शिल्पा को भी सबसे बड़ा सरप्राइज शादी से पहले मिला था। राज कुंद्रा ने जब शिल्पा को पेरिस में प्रपोज किया था, तब एक्ट्रेस के लिए वो वक्त काफी खास रहा था।

710

उस दिन को याद करते हुए शिल्पा ने एक इंटरव्यू में कहा था- राज कुंद्रा ने उन्हें एक 5 कैरेट की डायमंड रिंग गिफ्ट की थी। सिर्फ यही नहीं राज ने एक पूरे हॉल को भी बुक कर लिया था। इस बारे में शिल्पा कहती हैं कि वो एक शो के लिए पेरिस गई हुई थीं। राज इंडिया से पेरिस उन्हें प्रपोज करने के लिए आए थे। उन्होंने पूरा हॉल बुक कर लिया था। राज ने उन्हें कहा था कि दोस्तों संग एक लंच प्लान किया है और वो चाहते थे कि शिल्पा एक बढ़िया ड्रेस में आएं।

810

शिल्पा शेट्टी अब दो बच्चों की मां हैं। उनके बेटे का नाम वियान है। वियान का जन्म 21 मई, 2012 को हुआ। वियान के जन्म के 8 साल बाद सरोगेसी के जरिए 15 फरवरी, 2020 को उनकी बेटी समीशा का जन्म हुआ। बेटी के जन्म के बाद शिल्पा ने कहा था- शिल्पा ने बताया कि समीशा के लाइफ में आने के बाद उनका परिवार पूरा हो गया है।

910

कुछ दिनों पहले 45 साल की शिल्पा ने दूसरी बार मां बनने का अहसास पाने का अनुभव शेयर किया था। नेहा धूपिया के शो 'नो फिल्टर नेहा' में बातचीत के दौरान शिल्पा ने कहा था- वियान (बेटे) के जन्म के बाद मैं कई बार इमोशनल हुई थी क्योंकि जब आप पहली बार मां बनती हैं तो ये बेहद भावुक पल होता है। 

1010

शिल्पा ने आगे कहा था कि पहली बार में मेरे लिए ये काफी कठिन रहा था लेकिन अब मुझे लगता है कि ये बहुत ही आसान है। हिम्मत आ गई है, मैं 45 की हूं और मेरे पास एक और बच्चा है। जब मैं 50 की हो जाऊंगी तब मेरी बेटी 5 साल की होगी। लोग क्या कहते हैं, मैं इसकी परवाह नहीं करती और ना ही किसी के जजमेंट से मुझे कोई फर्क पड़ता है। एक मां के तौर पर मैं जो बेस्ट कर सकती हूं, करती रहूंगी।
 

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories