'शोले' को 45 साल हुए पूरे, फिल्म ने क्यों रचा था इतिहास, जानें 10 बड़ी वजहें

मुंबई. आजादी के जहां आज 74 साल पूरे हो चुके हैं और लोग उसके जश्न में डूबे हैं। वहीं, भारतीय सिनेमा के इतिहास की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक 'शोले' की रिलीज को भी 45 साल पूरे हो चुके हैं। अमिताभ बच्चन, धर्मेंद्र, हेमा मालिनी और जया बच्चन स्टारर फिल्म 'शोले' आज ही के दिन सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। इसकी रिलीज के पहले दिन के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को लेकर कहा गया था कि ये फ्लॉप हो जाएगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ बल्कि मूवी ने इतिहास रच दिया था। ऐसे में ये इतनी बड़ी हिट कैसे हुई इसकी वजहों के बारे में बता रहे हैं। 
 

Asianet News Hindi | Published : Aug 15, 2020 1:39 PM / Updated: Aug 15 2020, 03:39 PM IST
110
'शोले' को 45 साल हुए पूरे, फिल्म ने क्यों रचा था इतिहास, जानें 10 बड़ी वजहें

स्वतंत्रता दिवस के दिन रिलीज हुई इस फिल्म ने शुरू में साधारण प्रदर्शन किया था। बाद में इसमें कुछ और रीलें जोड़ी गई थीं। फिर तो इसने इतिहास रच दिया था। 

210

इस फिल्म ने तमिलनाडु के चेन्नई (तब मद्रास), कोयम्बटूर और मदुरै में गोल्डन जुबली मनाई थी। पूरे भारत में इस फिल्म ने 60 से अधिक शहरों में गोल्डन जुबली का रिकॉर्ड बनाया था। 

310

125 से अधिक शहरों में लगातार 25 सप्ताह (सिल्वर जुबली) तक चली। बाद में फिल्म 'शोले' को लेकर कुछ रिसर्च ही हुए।

410

एक अनुमान के मुताबिक, रिपोर्ट्स में बताया जाता है कि इस फिल्म को करीब 30 करोड़ लोगों ने देखा था।
 

510

फिल्म के गानों के बजाय डायलॉग्स‍ के कैसेट्स बाजारों में आए और चाय के ठेलों और पान की गुमटियों पर दिनभर "तेरा क्या होगा कालिया" गूंजता रहे? 

610

यह पहली ऐसी फिल्म थी, जिसके पटकथा लेखकों सलीम-जावेद को सितारा हैसियत हासिल हुई थी। 

710

'शोले' के किरदारों के नाम लोगों की जुबान पर इस हद तक चढ़े कि जय-वीरू, ठाकुर और गब्बर बसंती की घोड़ी धन्नो तक का नाम लोगों को आज तक याद है। सांभा और कालिया याद हैं। पांच-दस मिनट के कैमियो वाले जेलर और सूरमा भोपाली भी याद हैं।

810

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस फिल्म के क्लाइमेक्स में असली बुलेट्स का इस्तेमाल किया गया था। बताया जाता है कि एक बुलेट अमिताभ बच्चन को लगने से रह गई थी। 

910

बताया जाता है कि मुंबई के सिनेमाघरों से 'शोले' 5 सालों तक उतरी ही नहीं थी। 

1010

फिल्म को सिर्फ एक फिल्मफेयर अवॉर्ड मिला था और वो भी एडिटिंग के लिए।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos