एक इंटरनेट यूजर ने श्रेया की तस्वीर पर कमेंट करते हुए लिखा है, "शर्म कर लो थोड़ी।" एक अन्य यूजर ने लिखा है, "मैडम बस अब रुक भी जाओ यार। क्यों बेकार में अरमान जगा रही हो मासूम लड़कों के।" एक यूजर ने पूछा है, "दीदी ऐसी क्या मजबूरी आ रही है, जो ऐसे चलचित्र डाल रही हो?" एक यूजर ने लिखा है, "रणवीर सिंह समानता महसूस कर रहा है।" एक यूजर का कमेंट है, "इतना ज्यादा स्कैम हो गया कि पहनने को कपड़े नहीं हैं।"