ब्वॉयफ्रेंड से ब्रेकअप के पांच महीने बाद श्रुति हासन को मिला ये नया दोस्त: PHOTOS

Published : Sep 01, 2019, 03:36 PM IST

मुंबई. कमल हासन की बेटी श्रुति हासन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ फोटोज शेयर की है। इन फोटोज में वे एक क्यूज से पप्पी के साथ नजर आ रही हैं। इसके साथ उन्होंने कैप्शन लिखा, 'शूट के दौरान इस क्यूट सूकी से मिली खुशी।' इन फोटोज में उन्होंने ब्लैककलर का आउटफिट पहना हुआ है। बता दें, करीब 5 महीने पहले ही एक्ट्रेस को ब्वॉयफ्रेंड माइकल कॉर्सेल से ब्रेकअप हुआ था।

PREV
14
ब्वॉयफ्रेंड से ब्रेकअप के पांच महीने बाद श्रुति हासन को मिला ये नया दोस्त: PHOTOS
इस ब्रेकअप से वो थोड़ा मायूस रहने लगी थीं। इनके अलग होने की जानकारी कोर्सल ने सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर पोस्ट लिखकर दी थी।
24
पोस्ट में लिखा था, 'हमने अपनी जिंदगी को एक तरफ रख दिया है और अब हमारे रास्ते अलग-अलग हो चुके हैं, लेकिन श्रुति हमेशा मेरी एक अच्छी दोस्त रहेंगी, तुम्हारा साथ बहुत ही प्यार रहा।'
34
खबरों की मानें तो श्रुति और माइकल की शादी की भी खबरें आई थीं। जिस पर दोनों में से किसी का भी कोई रिएक्शन नहीं आया था। दोनों की मुलाकात लंदन में हुई थी।
44
श्रुति एक ब्रिटिश रॉक बैंड के लिए गाना रिकॉर्ड करने गई थीं। इस दौरान दोनों की मुलाकात हुई और धीरे-धीरे ये मिलना-जुलना प्यार में बदल गया था।

Recommended Stories