मानसिक बीमार हैं सलमान खान, बंद करो उसकी पूजा..दबंग की एक्स-गर्लफ्रेंड ने कहा- एक दिन तुम्हारा राज खुलेगा

Published : Aug 19, 2022, 11:55 AM ISTUpdated : Aug 19, 2022, 05:19 PM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉलीवुड की पूर्व एक्ट्रेस सोमी अली (Somy Ali)  ने अपने एक्स-बॉयफ्रेंड सलमान खान (Salman Khan) पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने उन्हें महिलाओं को पीटने वाला और मानसिक रूप से बीमार बताया है। सोमी ने सोशल मीडिया पर सलमान खान की एक तस्वीर शेयर करते हुए लोगों से उनकी पूजा बंद करने की अपील की है। पढ़िए ने सोमी ने सलमान खान को लेकर क्या कुछ लिखा और वे कितने साल तक सलमान खान की गर्लफ्रेंड रही थीं...

PREV
15
मानसिक बीमार हैं सलमान खान, बंद करो उसकी पूजा..दबंग की एक्स-गर्लफ्रेंड ने कहा- एक दिन तुम्हारा राज खुलेगा

सोमी अली ने सलमान खान और भाग्यश्री स्टारर फिल्म 'मैंने प्यार किया' का एक पोस्टर साझा करते हुए सोशल मीडिया पर लिखा है, "महिलाओं को पीटने वाला, सिर्फ मुझे नहीं,बल्कि कइयों को। प्लीज उसकी पूजा करना बंद कीजिए। वह मानसिक रूप से बीमार है। आपको अंदाजा नहीं है।"

25

कुछ महीने पहले भी सोमी ने सलमान खान पर जमकर निशाना साधा था और बिना नाम लिए उनकी तुलना  हार्वी वीन्सटीन से की थी। सोमी ने अपनी पोस्ट में लिखा कि एक दिन तुम्हारा भी पर्दाफ़ाश होगा बॉलीवुड के हार्वी वीन्सटीन। जिन महिलाओं का तुमने शोषण किया है, वो सब एक दिन सामने आएंगी और अपना सच उजागर करेंगी। जैसा कि ऐश्वर्या राय बच्चन ने किया था।  बता दें कि हार्वी वीन्सटीन हॉलीवुड के पॉपुलर फिल्ममेकर हैं, जिन पर कई महिलाएं यौन शोषण, रेप और मारपीट जैसे आरोप लगा चुकी हैं। 

35

90 के दशक में सोमी लगभग 8 साल तक सलमान खान के साथ रिलेशनशिप में रही थीं। एक बातचीत में उन्होंने बताया था कि उनका ब्रेकअप ऐश्वर्या राय की वजह से हुआ था। सोमी ने बताया था कि वे अपनी टीनएज से ही सलमान खान को पसंद करती थीं और सलमान का मोह ही उन्हें फ्लोरिडा से मुंबई ले आया था।

45

सोमी ने 1991 से 1997 के बीच 'अंत', 'किशन', 'तीसरा कौन', 'आंदोलन' और 'अग्निचक्र' जैसी फिल्मों में काम किया था। 1997 में जब सलमान खान 'हम दिल दे चुके सनम' की शूटिंग कर रहे थे, तब उनकी नजदीकियां ऐश्वर्या राय के साथ बढ़ीं और सोमी से उनका ब्रेकअप हो गया। 

55

सोमी सलमान के साथ एक फिल्म भी कर रही थीं, जिसका टाइटल 'बुलंद' था, लेकिन यह फिल्म महज 80 फीसदी शूट हो पाई और बंद हो गई। सोमी 46 साल की हो चुकी हैं, लेकिन अब तक उन्होंने शादी नहीं की है। वे एक एनजीओ चलाती हैं तो घरेलू हिंसा और यौन उत्पीड़न झेल चुकी महिलाओं और लड़कियों की मदद के लिए काम करता है।

और पढ़ें...

9 PHOTOS : जानिए क्या करती हैं राजू श्रीवास्तव की बेटी अंतरा, जो लगातार दे रही हैं अपने पिता की HEALTH UPDATE

राजू श्रीवास्तव की बेटी शादी लायक, बेटा भी छोटा, पत्नी ने हाथ जोड़कर लोगों से की यह अपील

राजू श्रीवास्तव को लेकर शेखर सुमन ने लिखा- अच्छी खबर नहीं है, सुनील पॉल ने भी दिया बड़ा अपडेट

हार्ट अटैक से 15 दिन पहले 58 साल के राजू श्रीवास्तव की हालत देख हैरान थे शेखर सुमन, दी थी यह चेतावनी

 

Read more Photos on

Recommended Stories