शादीशुदा होने के बाद भी सोनाली से शादी करना चाहते थे राज ठाकरे, 1 क्रिकेटर ने तो दे डाली थी किडनैप की धमकी

Published : Jan 01, 2021, 05:00 PM IST

मुंबई। सोनाली बेंद्रे (Sonali Bendre) 45 साल की हो गई हैं। 1 जनवरी, 1975 को मुंबई में जन्मीं सोनाली ने आज से 26 साल पहले 1994 में आई फिल्म 'आग' से करियर की शुरुआत की थी। इस फिल्म में उनके साथ गोविंदा और शिल्पा शेट्टी भी थे। वैसे, सोनाली अपनी प्रोफेशनल लाइफ से कहीं ज्यादा पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहीं। फिर चाहे राज ठाकरे की उनके प्यार में दीवानगी हो या पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब अख्तर का प्रपोजल, सोनाली अक्सर चर्चा में रहीं। इतना ही नहीं, कभी सुनील शेट्टी भी उनके प्यार में पागल थे। 

PREV
111
शादीशुदा होने के बाद भी सोनाली से शादी करना चाहते थे राज ठाकरे, 1 क्रिकेटर ने तो दे डाली थी किडनैप की धमकी

कुछ फिल्मों में काम करने के बाद पॉलिटिशियन राज ठाकरे सोनाली बेंद्रे को चाहने लगे थे। यहां तक कि दोनों ही एक-दूसरे को पसंद करने लगे थे। उस वक्त राज ठाकरे पहले से ही शादीशुदा थे। हालांकि शादीशुदा होने के बावजूद राज ठाकरे सोनाली से शादी करना चाहते थे। जब ये बात शिवसेना प्रमुख बाल ठाकरे को पता चली तो उन्होंने दोनों की शादी से साफ इनकार कर दिया था।

211

इतना ही नहीं, पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब अख्तर भी सोनाली के प्यार की गिरफ्त में थे। सोनाली से उनकी पहली मुलाकात पाकिस्तान टीम के भारत दौरे के वक्त हुई थी। पहली नजर में ही शोएब सोनाली को दिल दे बैठे थे। 

311

वैसे सोनाली बेंद्रे से पहली मुलाकात से पहले भी शोएब उन्हें फिल्मों में देखकर चाहने लगे थे। शोएब ने सोनाली को पहली बार फिल्म 'इंग्लिश बाबू देसी मैम' में देखा था। सोनाली को लेकर शोएब की दीवानगी इस कदर बढ़ चुकी थी कि वो उनकी तस्वीर अपने पर्स में रखकर चलते थे।

411

एक इंटरव्यू के दौरान शोएब अख्तर ने कहा था कि वो सोनाली से मोहब्बत करते हैं। अगर वो उनका प्रपोजल स्वीकार नहीं करेंगी तो वो उन्हें किडनैप करवा लेंगे। जब इस बारे में सोनाली से पूछा गया तो उन्होंने कहा था- मैं शोएब अख्तर नाम के किसी क्रिकेटर को नहीं जानती और क्रिकेट में मेरा कोई इंटरेस्ट नहीं है। 

511

1995 में सोनाली बेंद्रे ने सुनील शेट्टी के साथ फिल्म 'टक्कर' में काम किया था। फिल्म का एक गाना आंखो में बसे हो तुम...काफी हिट हुआ था। फिल्म में काम करने के दौरान सेट पर ही सुनील शेट्टी सोनाली को चाहने लगे थे। हालांकि जब ये बात सुनील शेट्टी के घरवालों को पता चली तो उन्होंने सोनाली से दूरी बनानी शुरू कर दी। बता दें कि सुनील शेट्टी उस वक्त शादीशुदा थे। 

611

बाद में सोनाली बेन्द्रे ने 2002 में प्रोड्यूसर गोल्डी बहल से शादी कर ली। गोल्डी बहल पहली बार सोनाली से 1994 में फिल्म 'नाराज' के सेट पर मिले थे। गोल्डी उन्हें देखते ही दिल दे बैठे थे। 

711

दरअसल, दोनों की पहली मुलाकात गोल्डी बहल की सिस्टर सृष्टि आर्य ने कराई थी। सृष्टि आर्य सोनाली की अच्छी दोस्त थीं। इस मीटिंग में गोल्डी ने सोनाली के धीरे-धीरे खाना खाने की आदत को लेकर कुछ कमेंट किया। इससे वो नाराज हो गईं लेकिन यहीं से दोनों के बीच बातचीत का सिलसिला चल पड़ा।

811

उस वक्त सोनाली अमिताभ बच्चन की फिल्म 'मेजर साब' में काम कर रही थीं। सेट पर अमिताभ के बेटे अभिषेक पापा से मिलने आते थे। चूंकि गोल्डी और अभिषेक अच्छे दोस्त थे इसलिए अभिषेक के साथ गोल्डी भी सोनाली से मिलने चले आते थे। 

911

धीरे-धीरे तीनों हैंगआउट करने लगे और किस्मत से सोनाली की अगली फिल्म 'अंगारे' को गोल्डी बहल ही प्रोड्यूस कर रहे थे। इसी फिल्म के सेट पर एक दिन पार्टी हो रही थी। अभिषेक के हिम्मत बंधाने पर आखिरकार गोल्डी ने यहीं पर सोनाली को प्रपोज किया औऱ उन्होंने भी हां कह दी। 

1011

सोनाली ने एक इंटरव्यू में इस शूटिंग सेट की यादों को ताजा करते हुए बताया था- वो अक्सर मेरा अटेंशन पाने की कोशिश में लगे रहते थे। वो काफी क्यूट थे। हम दोस्त बने और करीब 5 सालों तक हमने एक-दूसरे को डेट किया। इसके बाद 12 नवंबर, 2002 को दोनों ने शादी कर ली। अगस्त, 2005 में सोनाली ने बेटे रणवीर को जन्म दिया।

1111

सोनाली ने 1990 से लेकर 2000 तक फिल्मों में काम किया। उन्होंने 'दिलजले' (1996), 'तराजू' (1997), 'मेजर साब' (1998), 'हम साथ-साथ हैं' (1999), 'हमारा दिल आपके पास है' (2000), 'तेरा मेरा साथ रहे' (2001) जैसी कई फिल्मों में काम किया है। वे आखिरी बार 2013 में आई फिल्म 'वन्स अपॉन ए टाइम इन मुंबई दोबारा' में नजर आईं थी। 

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories