पत्नी ट्विंकल के साथ दोस्त की बर्थडे पार्टी में पहुंचे अक्षय, इन सेलेब्स भी आए नजर

Published : Jan 25, 2020, 03:58 PM IST

मुंबई. बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे के पति गोल्डी बहल ने हाल ही में 45वां बर्थडे सेलिब्रेट किया। इनके बर्थडे बैश में बॉलीवुड के तमाम सितारे पहुंचे। कैंसर का इलाज कराकर लौंटी सोनाली बेंद्रे ने पति का पहला बर्थडे सेलिब्रेट किया। इस दौरान वो काफी खुश दिखीं और पति गोल्डी के साथ जमकर पोज भी देती नजर आईं।   

PREV
111
पत्नी ट्विंकल के साथ दोस्त की बर्थडे पार्टी में पहुंचे अक्षय, इन सेलेब्स भी आए नजर
इस पार्टी में पत्नी ट्विंकल खन्ना के साथ अक्षय कुमार समेत आर माधवन, संजय कपूर, सोनाली बेंद्रे के दोस्त, डायरेक्टर अनुराग कश्यप, चंकी पांडे जैसे तमाम सितारे पहुंचे थे।
211
बर्थडे सेलिब्रेशन में सेलेब्स का कूल अंदाज देखने के लिए मिला। इसके अलावा नुसरत भारुचा शॉर्ट ड्रे में ब्लैक बूट के साथ दिखीं।
311
दोस्तों के साथ पोज दिखे अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना।
411
कैजुअल लुक में दिखे डायरेक्टर अनुराग कश्यप।
511
ब्लैक शर्ट और जीन्स में दिखे चंकी पांडे।
611
ब्लैक बूट और शॉर्ट ड्रेस में नजर आईं नुसरत भरुचा।
711
पत्नी के साथ पार्टी में पहुंचे आर माधवन।
811
पत्नी जेनेलिया के साथ रितेश देशमुख।
911
अकेले ही पार्टी में दिखे संजय कपूर।
1011
दोस्तों के साथ पोज देती सोनाली बोंद्रे।
1111
पति गोल्डी के बर्थडे बैश में उनके साथ जमकर पोज दिए सोनाली ब्रेंद्रे ने।

Recommended Stories