पूल किनारे खुले बाल और बिना मेकअप सोनम कपूर को पहचानना मुश्किल, लोग बोले- हमने हॉरर फिल्म देख ली

Published : Jun 04, 2022, 08:05 AM ISTUpdated : Jun 04, 2022, 10:19 AM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क. अनिल कपूर (Anil Kapoor) की बेटी और एक्ट्रेस सोनम कपूर (Sonam Kapoor) शादी के 4 साल बाद पहली बार मां बनने जा रही हैं। इन दिनों पति आनंद आहूजा के साथ इटली में बेबीमून एन्जॉय कर रहीं सोनम ने सोशल मीडिया पर अपने कुछ वीडियो और फोटो शेयर किए हैं, जिनमें वे बिना मेकअप नज़र आ रही हैं और उनका बेबी बंप भी दिखाई दे रहा है। नीचे स्लाइड्स में जानिए सोनम ने जब पति को कैमरे में कैद करने की कोशिश की तो उन्होंने क्या किया, साथ ही पढ़िए सोशल मीडिया यूजर्स के कमेंट्स...

PREV
16
पूल किनारे खुले बाल और बिना मेकअप सोनम कपूर को पहचानना मुश्किल, लोग बोले- हमने हॉरर फिल्म देख ली

36 साल की सोनम ने जो वीडियो शेयर किया है, उसमें वे बेबी बंप के साथ पोज दे रही हैं और कैमरे में आनंद को भी कैप्चर करने की कोशिश कर रही हैं। लेकिन आनंद बड़ी चालाकी से खुद को छिपा लेते हैं। यह देख सोनम की हंसी छूट जाती है। वीडियो के कैप्शन में सोनम ने लिखा है, "पूल रेडी।"

26

सोनम ने अपनी एक क्लोजअप सेल्फी और आनद की सिंगल फोटो भी शेयर की है। सेल्फी में सोनम ने मेकअप नहीं किया हुआ है, जबकि फोटो में आनंद फोन पर बात करते नज़र आ रहे हैं। 

36

सोनम की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, जिनमें लोग तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं। मसलन एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा है, "पूनम पांडे लग रही है।" एक अन्य यूजर ने उनके बाल देखकर कमेंट किया, "लगता है डैन्ड्रफ हो  गई है।" वहीं, कुछ यूजर उन्हें पहचान भी नहीं पा रहे हैं। एक यूजर ने लिखा है, "क्या वाकई यह सोनम है?" एक अन्य यूजर का कमेंट है, "कसम से मैंने चार बार देखा, तब समझ आया कि यह सोनम है।" एक यूजर ने लिखा है, "मैंने अभी-अभी हॉरर पिक्चर देखी।" एक यूजर का कमेंट है, "बिना मेकअप कोई नहीं जानता कि वह कौन है।"

46

सोनम ने इसी साल 21 मार्च को अपनी प्रेग्नेंसी का एलान किया था। उन्होंने एक फोटो शेयर की थी, जिसमें वे काउच पर लेटी हुई अपने बेबी बंप की केयर करती नज़र आ रही थीं। सोनम ने फोटो के कैप्शन में लिखा था, "चार हाथ, जो आपको बेहतर से बेहतर परवरिश देंगे। दो दिल, जो हमेशा आपके साथ धड़केंगे। एक परिवार, जो आपको प्यार और सपोर्ट देगा। हम आपके स्वागत का इंतज़ार नहीं कर सकते।"

56

प्रेग्नेंसी के अनाउंसमेंट के बाद से सोनम लगातार सोशल मीडिया पर कई मौकों से अपने बेबी बंप की तस्वीरें  साझा करती आ रही हैं। पिछले दिनों भी उन्होंने इटली से अपने बेबीमून की कई तस्वीरें साझा की थीं, जिनमें कभी उन्हें किसी इटेलियन रेस्तां में खाना खाते देखा गया तो कभी वे आइसक्रीम का लुत्फ़ उठाती नज़र आई थीं। 

66

सोनम और आनंद ने तकरीबन दो साल तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद 8 मई 2018 को मुंबई में शादी की थी। उनकी शादी पंजाबी रिवाज़ आनंद कारज के अंतर्गत हुई थी।

वर्क फ्रंट की बात करें तो सोनम को पिछली बार दल्कीर सलमान के साथ फिल्म 'द जोया फैक्टर' में देखा गया था, जिसका निर्देशन अभिषेक शर्मा ने किया था। उनकी अपकमिंग फिल्म शोम मखीजा के निर्देशन वाली 'ब्लाइंड' है, जिसकी रिलीज डेट अब तक सामने नहीं आई है। हालांकि, फिल्म करीब डेढ़ साल पहले कंप्लीट हो चुकी है।

और पढ़ें...

KK नहीं करना चाहते थे परफॉर्म! मौत वाले दिन साथ में शो करने वाली सिंगर ने किया Shocking खुलासा

KK के सिर पर थे चोट के निशान, शरीर पर खरोंच भी, सिंगर की मौत के मामले में हुआ नया खुलासा

Jiah Khan ने 6 पन्नों पर उतारा था अपना दर्द, पढ़िए आखिर क्या है बच्चा गिराने से मारपीट और धोखे तक की ये कहानी

Samrat Prithviraj: अक्षय कुमार की फिल्म रिलीज, जानिए फिल्म देखकर आए लोगों ने क्या कहा?

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Photos on

Recommended Stories