मां बनीं सोनम कपूर के बच्चे की पहली झलक आई सामने? जानिए आखिर क्या है वायरल हो रही इन तस्वीरों की सच्चाई

एंटरटेनमेंट डेस्क. पहली बार मां बनने जा रहीं एक्ट्रेस सोनम कपूर (Sonam kapoor) की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, जिनमें वे अस्पताल के बेड पर एक नवजात को सीने से चिपकाए नज़र आ रही हैं। दावा किया जा रहा है कि 37 साल की सोनम कपूर की डिलीवरी हो गई है।  लोग इस बात को लेकर हैरत में हैं कि अपनी जिंदगी से जुड़े हर छोटे-बड़े अपडेट्स सोशल मीडिया पर देने वाली सोनम ने इतनी बड़ी खुशखबरी से उनके चाहने वालों को वंचित क्यों रखा? लेकिन जो तस्वीरें वायरल हो रही हैं, उनकी सच्चाई कुछ और है। आइए आपको बताते हैं कि इन वायरल तस्वीरों के पीछे की हकीकत क्या है....

Gagan Gurjar | Published : Jul 11, 2022 6:54 AM IST
15
मां बनीं सोनम कपूर के बच्चे की पहली झलक आई सामने? जानिए आखिर क्या है वायरल हो रही इन तस्वीरों की सच्चाई

सबसे पहले वायरल हो तस्वीरों की बात करें तो एक में सोनम कपूर नवजात की ओर देख रही हैं तो वहीं दूसरे में उन्हें कैमरे की ओर मुंह कर पोज देते और स्माइल करते देखा जा सकता है।

25

अब तस्वीरों की सच्चाई की बात करते हैं तो सच यह है कि ये तस्वीरें सोनम कपूर की नहीं हैं। बल्कि किसी और के चेहरे पर उनका चेहरा चिपकाकर वायरल किया गया है।

35

जिस तस्वीर में सोनम कैमरे की ओर देखकर पोज दे रही हैं, दरअसल वह यूएस की रहने वाली हुन्ना मैकएल्पिन नाम की महिला की तस्वीर को मॉर्फ़ कर बनाई गई है। 

45

वहीं, दूसरी फोटो के लिए शिल्पा शेट्टी की एक पुरानी तस्वीर का सहारा लिया गया है। शिल्पा की यह तस्वीर उनके बेटे विहान के जन्म के बाद की है, जिसमें वे उन्हें प्यार देखती नज़र आ रही हैं। इसी तस्वीर में शिल्पा की जगह सोनम का चेहरा फिट कर वायरल कर दिया गया।

55

अब अगर बात सोनम की डिलीवरी की करें तो उनकी डिलीवरी में अभी समय है।सोनम ने मार्च में एलान किया था कि वे मां बनने वाली हैं। बताया जा रहा है कि उस वक्त उन्हें चार महीने का गर्भ था और इस हिसाब से उनकी डिलीवरी अगस्त में हो सकती है। हालांकि, खुद सोनम या उनके फैमिली मेंबर्स की ओर से इस  बारे में कोई आधिकारिक एलान नहीं किया गया है।

और पढ़ें...

आमिर खान की 5 PHOTOS: कहीं पहचानना मुश्किल, कहीं उनकी नींद देख डायरेक्टर ने उन्हें कुंभकर्ण बता दिया

बचपन में मां-बाप, भाई की हत्या, रिश्तेदारों की नौकरानी बन भरा पेट, पढ़ें सिनेमा की 1st महिला कॉमेडियन की कहानी

उर्फी जावेद ने रिवीलिंग ब्रालेट पहनकर दी ईद की मुबारकबाद, भड़के लोग बोले- बेगैरती की इंतेहा

मलाइका अरोड़ा की न्यूड कलर स्किन टाइट ड्रेस देख भड़के लोग, बोले- पहनना, न पहनना बराबर तो पहनती ही क्यों है?

 

Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos