अनिल कपूर की बेटी के साथ कैब ड्राइवर ने की ऐसी हरकत, डर के मारे कांप उठी एक्ट्रेस, सुनाई आपबीती

Published : Jan 16, 2020, 07:44 PM ISTUpdated : Jan 17, 2020, 01:09 PM IST

मुंबई। सोनम कपूर इन दिनों फिल्मों से दूर पति आनंद आहूजा के साथ लंदन में एन्जॉय कर रही हैं। इसी बीच, सोनम ने लंदन में टैक्सी इस्तेमाल करने का एक बुरा एक्सपीरियंस शेयर किया है। सोनम ने बताया कि इस वाकये के बाद वो बुरी तरह डर गई हैं। अपना डरावना एक्सपीरियंस शेयर करते हुए सोनम कपूर ने लोगों को ज्यादा से ज्यादा पब्लिक ट्रांसपोर्ट इस्तेमाल करने की ही सलाह दी है।  Hey guys I’ve had the scariest experience with @Uber london. Please please be careful. The best and safest is just to use the local public transportation or cabs. I’m super shaken. — Sonam K Ahuja (@sonamakapoor) January 15, 2020 The driver was unstable and was yelling and shouting. I was shaking by the end of it. — Sonam K Ahuja (@sonamakapoor) January 15, 2020 Sorry to hear about this, Sonam. Can you please send us a DM with your email address and mobile so we can look into this? — Uber (@Uber) January 16, 2020  

PREV
15
अनिल कपूर की बेटी के साथ कैब ड्राइवर ने की ऐसी हरकत, डर के मारे कांप उठी एक्ट्रेस, सुनाई आपबीती
सोनम ने ट्वीट करते हुए लिखा कि लंदन में वो एक कैब ड्राइवर के अजीबोगरीब व्यवहार से बुरी तरह डर गईं। सोनम ने लिखा- मैं उबर लंदन में सफर करने के बाद से भीतर तक कांप गई हूं। आप लोग भी सावधान रहें, पब्लिक ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल करें, क्योंकि यह सबसे सुरक्षित साधन है।'
25
सोनम का ट्वीट पढ़ घबरा गए फैन्स : सोनम का ट्वीट पढ़कर उनके फैन्स घबरा गए। एक फैन ने कमेंट करते हुए पूछा, सोनम क्या हुआ? मैं लंदन में कैब्स का इस्तेमाल करती हूं इसलिए मेरे लिए यह जानना जरुरी है। इस पर सोनम ने रिप्लाई करते हुए कहा, ड्राइवर का मानसिक संतुलन ठीक नहीं था और वह बार-बार चिल्ला रहा था, मैं उस वाकये से अंदर तक कांप गई।
35
उबर ने मांगी माफी : सोनम के ट्वीट पर कैब कंपनी उबर ने माफी मांगी है। कंपनी की ओर से किए गए ट्वीट में लिखा गया, ''हमें इस बात का बेहद दुख है सोनम, क्या आप हमें ईमेल एड्रेस और मोबाइल नंबर बताएंगी, जिससे हम इस मामले को देख सकें?''
45
सोनम ने उबर को दिया ऐसा जवाब : इस पर सोनम ने लिखा, ''मैंने आपके एप पर शिकायत करने की कोशिश की लेकिन कई बार कॉल डिसकनेक्ट की गई। आपको पहले अपना सिस्टम अपग्रेड करने की जरूरत है। वैसे भी नुकसान तो हो चुका। अब आप उसमें कुछ नहीं कर सकते।''
55
सर्विस को लेकर पहले भी हो चुकीं शिकायतें : बता दें कि ऐसा पहली बार नहीं हुआ है, जब किसी सेलेब्रिटी ने सर्विस को लेकर अपनी शिकायत दर्ज कराई हो। कुछ समय पहले राहुल बोस ने एक होटल की महंगी सर्विस को लेकर सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर की थी। दरअसल, होटल में उन्हें दो केलों के बदले 442 रुपए चार्ज किए गए थे।

Recommended Stories