Anil Kapoor की बेटी ने पूछा, भारत में कब लगेगी कोविड वैक्सीन? लोगों ने कर दी किरकिरी

Published : Feb 25, 2021, 04:50 PM IST

मुंबई। भारत में कोरोना (Corona) एक बार फिर पैर पसारने लगा है। पिछले कुछ दिनों की बात करें तो 13 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में रिकवरी से ज्यादा नए मरीज मिल चुके हैं। हालांकि, इस बीच राहत की बात ये है कि देशभर में कोरोना वैक्सीन भी लोगों को लगाई जा रही है और 1 मार्च से 60 साल से ज्यादा की उम्र के लोगों को वैक्सीन लगनी शुरू हो जाएगी। इसी बीच, अनिल कपूर की बेटी सोनम कपूर ने कोविड वैक्सीनेशन से जुड़े मामले पर कुछ ऐसा कह दिया है कि हर तरफ उनकी किरकिरी हो रही है। 

PREV
18
Anil Kapoor की बेटी ने पूछा, भारत में कब लगेगी कोविड वैक्सीन? लोगों ने कर दी किरकिरी

सोनम कपूर ने सोशल मीडिया पर वैक्सीन के बारे में सवाल करते हुए लिखा- क्या मुझे कोई बता सकता है कि हमारे ग्रैंडपेरेंट्स और पेरेंट्स भारत में किस तरह वैक्सीन लगवा सकते हैं और ये कब उपलब्ध है? मैं बेहद कंफ्यूज हूं? हर कोई अलग-अलग चीजें बता रहा है। 

28

सोनम कपूर के इस ट्वीट के बाद उनकी जमकर किरकिरी हो रही है। ज्यादातर लोग सोनम को सरकारी साइट चेक करने की सलाह दे रहे हैं। वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं, जो कह रहे कि न्यूज देख लो। इतना ही नहीं, कुछ लोगों ने उन्हें प्रकाश जावडेकर के ट्वीट की भी याद दिलाई। बता दें कि हाल ही में वैक्सीनेशन को लेकर प्रकाश जावडेकर ने ट्वीट के जरिए जानकारी दी है। 

38

सोनम के ट्वीट के बाद एक शख्स ने लिखा- आपके फोन में गूगल नहीं है क्या? वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा- आपको अखबार पढ़ना चाहिए। एक शख्स ने कहा- कॉमनसेंस का इस्तेमाल करो और ऑफिशियल साइट पर चले जाओ, सब जानकारी उपलब्ध है। 

48

एक यूजर ने सोनम के ट्वीट पर कमेंट करते हुए कहा- हमें क्यों तंग कर रही है? नताशा पूनावाला को फोन कर लेना। एक शख्स ने मजे लेते हुए लिखा- कहां हूं मैं? क्या करूं मैं अब? अब कहां जाएं हम? 

58

एक शख्स ने सोनम कपूर को सलाह देते हुए लिखा- न्यूज देख लिया करो। सब चीज सोशल मीडिया से ही कन्फर्म करोगी तो कन्फ्यूज ही होगी। एक शख्स ने सोनम पर चुटकी लेते हुए कहा- चलो शुक्र है, इन्हें इंडियन वैक्सीन पर भरोसा तो है। 

68

बता दें कि महाराष्ट्र, पंजाब, केरल, जम्मू कश्मीर और चंडीगढ़ ये वो राज्य हैं, जहां कोरोना की दूसरी लहर ने दस्तक दे दी है। महाराष्ट्र में पिछले 10 दिन, पंजाब में 12, चंडीगढ़ में 10 और जम्मू-कश्मीर में 7 दिन से लगातार एक्टिव केस बढ़ रहे हैं। 
 

78

महाराष्ट्र के वाशिम जिले में एक ब्वॉयज हॉस्टल में 229 स्टूडेंट्स और 3 स्टाफ कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इस हॉस्टल में अमरावती, नांदेड़, वाशिम, बुल्ढाना और अकोला के 327 स्टूडेंट्स रहते हैं। अब पूरे हॉस्टल को क्वारैंटाइन सेंटर में बदल दिया गया है। 

88

हर दिन मिलने वाले मरीजों के मामले में भारत एक बार फिर से दुनिया का चौथा सबसे संक्रमित देश हो गया है। एक हफ्ते पहले तक इस मामले में भारत टॉप-10 देशों की सूची से भी बाहर था, लेकिन मरीजों की रफ्तार बढ़ते ही ये चौथे नंबर पर पहुंच गया। यहां हर दिन 13 हजार से ज्यादा संक्रमित पाए जा रहे हैं।

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories