TV पर 'सूर्यवंशम' देख क्या आप भी आ चुके हैं तंग, जान लीजिए बार-बार क्यों दिखाई जाती है अमिताभ की ये फिल्म

मुंबई। 22 साल पहले रिलीज हुई अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की एक फिल्म 'सूर्यवंशम' (Sooryavansham) अक्सर टीवी पर आती रहती है। यहां तक कि इस मूवी ने अब तो टीवी पर कई बार टेलीकास्ट होने का रिकॉर्ड बना लिया है। फिल्म के कई किरदार जैसे हीरा ठाकुर, राधा, गौरी और मेजर रंजीत लोगों की जुबान पर चढ़ चुके हैं। यहां तक कि सोशल मीडिया में तो अक्सर फिल्म को लेकर कई मीम्स और जोक्स भी शेयर किए जाते हैं। हालांकि, गाहे-बगाहे इसे करीब-करीब सभी लोग देख चुके होंगे, लेकिन ये बात शायद ही कोई जानता हो कि 'सूर्यवंशम' टीवी पर बार-बार क्यों आती है। आखिर क्यों TV पर बार-बार आती है सूर्यवंशम..

Asianet News Hindi | Published : Oct 8, 2021 1:39 PM IST / Updated: Oct 08 2021, 07:22 PM IST
18
TV पर 'सूर्यवंशम' देख क्या आप भी आ चुके हैं तंग, जान लीजिए बार-बार क्यों दिखाई जाती है अमिताभ की ये फिल्म

दरअसल, यह फिल्म 21 मई 1999 को रिलीज हुई थी और उसी साल मैक्स चैनल को लॉन्च किया गया था। मतलब फिल्म और चैनल दोनों सेम ईयर में ही आए थे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सोनी मैक्स की मार्केटिंग हेड वैशाली शर्मा ने कुछ साल पहले बताया था कि चैनल ने इस फिल्म के 100 साल के राइट्स खरीद रखे हैं। 

28

इसी वजह से यह फिल्म बार-बार दिखाई जाती है। बता दें कि फिल्म में अमिताभ बच्चन ने डबल रोल किया था। फिल्म में बिग बी ठाकुर भानुप्रताप और उनके बेटे हीरा ठाकुर के किरदार में नजर आए थे। बता दें कि चैनल सैट मैक्स अब सोनी मैक्स में बदल चुका है।

38

सूर्यवंशम इंडियन मूवी चैनल पर सबसे ज्यादा टेलीकास्ट होने वाली फिल्म है। इस फिल्म को रूरल एरियाज में भी काफी पसंद किया जाता है। फिल्म के 18 साल होने के मौके पर अमिताभ बच्चन ने खुद ट्वीट कर फिल्म की तारीफ की थी। 

48

सूर्यवंशम तमिल फिल्म का हिंदी रीमेक थी। इसके बाद इसी कहानी पर 1997 से लेकर 2000 तक चार फिल्में बनी। इस फिल्म में पहले अमिताभ और अभिषेक बच्चन को बाप-बेटे की जोड़ी के रूप में लिया जाना था। हालांकि बाद में अमिताभ ने ही डबल रोल किया था।

58

सूर्यवंशम में माथे पर तिलक लगाए हुए अमिताभ बच्चन का लुक इतना पसंद किया गया था कि बाद में इसे 2000 में रिलीज हुई 'मोहब्बतें' और फिर साउथ की फिल्म 'सई रा नरसिम्हा रेड्‌डी' में भी रिपीट किया गया था। 

68

सूर्यवंशम का बजट उस दौर में 7 करोड़ रुपए था, जबकि फिल्म ने करीब 13 करोड़ रुपए की कमाई की थी। वैसे, ये बात बेहद कम लोग ही जानते होंगे कि सूर्यवंशम की दो एक्ट्रेस जयासुधा और सौंदर्या के लिए रेखा ने अपनी आवाज दी थी।
 

78

फिल्म की लीड एक्ट्रेस सौंदर्या रघु अब इस दुनिया में नहीं हैं। 17 अप्रैल, 2004 को बेंगलुरु के पास एक प्लेन क्रैश हादसे में सौंदर्या की मौत हो गई थी। सौंदर्या ने 1992 में फिल्म 'गंधर्वा' से इंडस्ट्री में कदम रखा था। 
 

88

सौंदर्या ने कन्नड़, तेलुगु, तमिल और मलयालम को मिलाकर 100 से भी ज्यादा फिल्मों में काम किया। सौंदर्या को 6 साउथ फिल्मफेयर अवॉर्ड मिल चुके थे। हालांकि साउथ में एक्टिव रहीं सौंदर्या की 'सूर्यवंशम' पहली और आखिरी बॉलीवुड फिल्म थी।

ये भी पढ़ें- डीप नेक टॉप, खुले बाल और नशीली आंखों से निहारती मलाइका ने दिखाया गॉर्जियस लुक, ये सेलेब्स भी हुए स्पॉट

ये भी पढ़े- होंठों पर डार्क लिपस्टिक, खुले बाल और ब्लैक कपड़ों में बेहद खूबसूरत दिखीं ऐश्वर्या, पति-बेटी संग पहुंचीं यहां

ये भी पढ़े- कंधे से उतरते बोल्ड कपड़ों में मलाइका अरोड़ा ने दिए कातिलाना पोज लेकिन लोगों को पसंद नहीं आया स्टाइल

ये भी पढ़ें- मोटे-मोटे पैर और बिन मेकअप दिखीं अनुष्का शर्मा, तो स्टूडियो के बाहर इस हाल में नजर आईं करीना कपूर

ये भी पढ़ें- शाहरुख खान को लेकर NCB के सामने आर्यन खान ने यह क्या कह डाला, सबके सामने बताया रिश्तों का कड़वा सच

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos