Sooryavanshi देखने के लिए साजिद नाडियाडवाला ने बुक कराई पूरी थियेटर, बहन के साथ स्पॉट हुए कार्तिक आर्यन

रोहित शेट्टी (Rohit shetty) की फिल्म 'सूर्यवंशी' (Sooryavanshi) सिनेमाघरों में रिलीज हो गया है। फिल्म में मुख्य किरदार निभार रहे अक्षय कुमार( Akshay kumar), कैटरीना कैफ (Katrina kaif) की एक्टिंग लोगों को खूब पसंद आ रही है। फर्स्ट-डे, फर्स्ट-शो देखने आम लोगों के साथ-साथ फिल्मी सितारे भी पहुंचे। साजिद नाडियाडवाला (Sajid Nadiadwala) से लेकर गुलशन ग्रोवर तक रोहित शेट्टी की फिल्म देखने पहुंचे। नीचे देखें कौन-कौन अक्षय कुमार (Akshay kumar) की फिल्म देखने पहुंचा।

Nitu Kumari | Published : Nov 5, 2021 1:15 PM IST / Updated: Nov 05 2021, 06:51 PM IST
17
Sooryavanshi देखने के लिए साजिद नाडियाडवाला ने बुक कराई पूरी थियेटर, बहन के साथ स्पॉट हुए कार्तिक आर्यन

मशहूर निर्माता-निर्देशक साजिद नाडियाडवाला (Sajid Nadiadwala) ने सूर्यवंशी देखने के लिए पूरा थियेटर ही बुक करा लिया। साजिद ने अपने कुछ खास दोस्तों को भी फिल्म देखने के लिए बुलाया। 

27

साजिद नाडियाडवाला ने अपने परिवार, दोस्तों और ऑफिस स्टाफ के लिए मुंबई के जुहू स्थित एक थियेटर को को बुक कराया है। साजिद अपनी पत्नी वर्धा नाडियाडवाला और मां के साथ सूर्यवंशी देखने पहुंचे।

37

मिलिंद सोमन (Milind Soman) अपनी पत्नी अंकिता के साथ सूर्यवंशी देखने पहुंचे। मिलिंद ने जहां जिंस और टी-शर्ट कैरी कर रखा था। वहीं उनकी पत्नी ऑफ सोल्डर टॉप और फॉर्मल जिंस पहन रखा था। मिलिंद 4 नवंबर को अपना 56वां जन्मदिन मनाया था।

47

कार्तिक आर्यन(kartik aaryan) अपनी बहन कृतिका तिवारी के साथ फिल्म देखने पहुंचे। कार्तिक आर्यन की बहन के साथ मजबूत रिश्ता है। कई जगह पर दोनों एक साथ नजर आए हैं। लॉकडाउन में भाई-बहन ने एक साथ खूब मस्ती की है।

57

कार्तिक आर्यन थियेटर के बाहर पैपराजी को पोज भी दिया। ब्लैक आटफिट में कार्तिक बेहद ही कूल लग रहे थे। 'सोनू के टीटू' फेम आर्यन जल्द ही अपनी अगली फिल्म शहजादा में नजर आने वाले हैं।

67

एक्टर गुलशन ग्रोवर (Gulshan Grover) भी रोहित शेट्टी की फिल्म देखने सिनेमाहॉल पहुंचे। बंद्रा में गलैक्सी सिनेमा घर में उन्हें स्पॉट किया गया। गुलशन ग्रोवर ने फैन्स से मुखातिब भी हुए। इसके साथ उन्होंने फोटो भी खिंचवाई।
 

77

फिल्म का पहला शो देखने के लिए फैंस के बीच जबरदस्त उत्साह देखने को मिला है। फिल्म का फर्स्ट-डे, फर्स्ट-शो देखने पहुंचे फैंस सिनेमाघरों के बाहर बहुत एक्साइटेड दिखे।सिनेमाघर पहुंचे फैंस ने अक्षय की फिल्म के पोस्टर पर फूल मालाएं भी चढ़ाई।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos