रवि वासवानी
रोल : फैक्ट्री वर्कर
सितंबर, 1946 को दिल्ली में जन्में रवि वासवानी ने कई फिल्मों में काम किया है। इनमें चश्मे बद्दूर, लव 86, जान तेरे नाम, छोटा चेतन, जब प्यार किसी से होता है, प्यार तूने क्या किया, बंटी और बबली और एंथोनी कौन है प्रमुख हैं। 27 जुलाई, 2010 को 63 साल की उम्र में उनका निधन हो गया।