श्रीदेवी की बेटी ने किया वो काम जिससे चौतरफा हो रही जाह्नवी की तारीफ, एक बोला-मां ने अच्छी परवरिश की है

मुंबई। श्रीदेवी (Sridevi) की बेटी जाह्नवी कपूर (Jahnvi Kapoor) को उनके सॉफ्ट नेचर के लिए जाना जाता है। कई बार जाह्नवी गरीबों को पैसे देते तो कभी किसी जरुरतमंद की मदद करते नजर आ चुकी हैं। हाल ही में जाह्नवी ने एक बार फिर कुछ ऐसा काम किया है, जिससे उनकी चौतरफा तारीफ हो रही है। दरअसल, सोमवार रात जाह्नवी कपूर की अपकमिंग फिल्म 'रूही' की स्क्रीनिंग रखी गई थी। इस मौके पर एक्ट्रेस ने अपने असिस्टेंट अजीम और उनकी फैमिली को भी इनवाइट किया था। स्क्रीनिंग के दौरान जाह्नवी के कुछ फोटो और वीडियो सामने आए हैं, जिनमें वो असिस्टेंट की बेटी को गोद में लेकर उसके साथ खेलती दिख रही हैं। इसके साथ ही जाह्नवी ने उस परिवार के साथ काफी वक्त भी बिताया।

Asianet News Hindi | Published : Mar 9, 2021 1:39 PM IST
18
श्रीदेवी की बेटी ने किया वो काम जिससे चौतरफा हो रही जाह्नवी की तारीफ, एक बोला-मां ने अच्छी परवरिश की है

जाह्नवी के वीडियो और फोटो देखकर सोशल मीडिया पर लोग उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं। 
एक शख्स ने लिखा-वो सबसे नर्म दिल वाली स्टार किड हैं। देखिए उन्होंने कैसे बच्चे को गोद में लिया और उसके साथ प्यार से खेल रही हैं। जाह्नवी अजीम जी से उनके फोन के बारे में पूछती हैं, ताकि ये फोटो उनके साथ भी रह सके। श्रीदेवी ने जाह्नवी की बहुत अच्छे से परवरिश की है।

28

एक और शख्स ने लिखा- वो बिल्कुल जमीन से जुड़ी हुई हैं। मुझे दुख होता है कि मैंने उन्हें गलत समझा। जाह्नवी मैं तुम्हारी फैन हो गई हूं। वहीं शख्स ने कहा- जाह्नवी ने न सिर्फ खुद को एक आर्टिस्ट के तौर पर निखारा है बल्कि वो एक अच्छी इंसान बनकर भी सामने आई हैं। जाह्नवी अपनी अपनी सुपरस्टार मां श्रीदेवी की तरह ही प्यारी हैं।

38

जाह्नवी ने बचपन से ही अपनी मां श्रीदेवी को फॉलो किया। श्रीदेवी जैसा उनसे करने को कहती थीं, वो वैसा ही करती थीं। इतना ही नहीं जाह्नवी किस फिल्म से बॉलीवुड डेब्यू करेंगी, ये भी श्रीदेवी ने ही तय किया था। हालांकि, बेटी की डेब्यू फिल्म देखने से पहले ही श्रीदेवी इस दुनिया को अलविदा कह गईं। 24 फरवरी, 2018 को उनका निधन हो गया था।

48

श्रीदेवी के निधन के बाद जाह्नवी ने एक फैशन मैगजीन को इंटरव्यू दिया था। ये इंटरव्यू करन जौहर ने लिया था। इस दौरान करन ने खुलासा किया था कि श्रीदेवी ने 'धड़क' का 25 मिनट का फुटेज देखा था। इसे देखने के बाद उन्होंने अपनी बेटी को कुछ टिप्स भी दिए थे। 

58

जाह्नवी के मुताबिक, मां ने मुझे फुटेज में पहली बार देखकर कहा था कि तुम्हारा मस्कारा काफी फैल गया है, जो तुम्हें डिस्टर्ब कर रहा है। हर चीज के लिए पहले से तैयार रहो।
 

68

जाह्नवी ने बताया था कि मैंने लंदन के एक्टिंग स्कूल से पढ़ाई की है। मुझे वहां पहली बार छोड़ते हुए मां ने कहा था कि कमल को कीचड़ में छोड़ रही हूं। मां नहीं चाहती थीं कि मैं फिल्मी दुनिया में कदम रखूं। वो खुशी के फिल्मों में आने को लेकर निश्चिंत थीं। उन्हें हमेशा लगता था कि मैं बहुत सेंसिटिव हूं।
 

78

जाह्नवी ने इंटरव्यू में बताया था- मुझे अपना चेन्नई वाला घर भी याद है। मॉम घर में अक्सर एआर रहमान के पुराने गाने बजाती थीं। वो पूरे घर को फूलों से सजाती थीं। जब पापा स्टडी में होते थे तो मॉम जाकर देखती थीं कि उन्होंने टाइम पर खाना खाया है या नहीं। वे डैड के वजन को लेकर भी टेंशन में रहती थी। मां हमारे लिए खुद बाजार जाकर ताजी मछली लेकर आती थीं।

88

बता दें कि हार्दिक मेहता के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'रूही' गुरुवार (11 मार्च) को रिलीज होगी। फिल्म में जाह्नवी के अलावा राजकुमार राव और वरुण शर्मा भी काम कर रहे हैं। ये एक हॉरर कॉमेडी फिल्म है, जिसे श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव स्टारर सुपरहिट 'स्त्री' (2018) के प्रोड्यूसर दिनेश विजन ने प्रोड्यूस किया है।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos