श्रीदेवी ने 103 डिग्री बुखार में भीगते हुए शूट किया था 'चालबाज' का ये गाना, अब नई फिल्म में दिखेगी ये एक्ट्रेस

मुंबई। 90 के दशक में आई श्रीदेवी की सुपरहिट फिल्म 'चालबाज' (ChaalBaaz) के डायरेक्टर पंकज पाराशर अब 'चालबाज इन लंदन' (ChaalBaaz in London) बनाने जा रहे हैं। इस फिल्म में श्रीदेवी वाला डबल रोल श्रद्धा कपूर निभाएंगी। फिल्‍म को भूषण कुमार, कृष्‍ण कुमार, अहमद खान और सायरा खान प्रोड्यूस करेंगे। फिल्म के डायरेक्टर पंकज पाराशर के मुताबिक, ये पुरानी चालबाज का रीमेक नहीं होगी, बल्कि दर्शकों को नई कहानी देखने को मिलेगी। 'चालबाज इन लंदन' आज के समय के हिसाब से होगी। फिल्म में हम 'चालबाज' के गाने को नए साउंड ट्रैक के साथ इस्तेमाल करेंगे। बता दें, फिल्म 'चालबाज' 1989 में रिलीज हुई थी, जिसमें श्रीदेवी का डबल रोल था। फिल्‍म में सनी देओल, रजनीकांत जैसे ऐक्‍टर्स भी अहम किरदारों में थे। फिल्म का एक गाना 'न जाने कहां से आई है..' काफी पॉपुलर हुआ था। 

Asianet News Hindi | Published : Jul 25, 2021 6:46 AM IST
19
श्रीदेवी ने 103 डिग्री बुखार में भीगते हुए शूट किया था 'चालबाज' का ये गाना, अब नई फिल्म में दिखेगी ये एक्ट्रेस

बता दें कि चालबाज के गाने 'न जाने कहां से आई है..' श्रीदेवी पर फिल्माया गया था। श्रीदेवी ने इस गाने को 103 डिग्री बुखार में शूट किया था। तेज बुखार और तपते शरीर के बाद भी श्रीदेवी ने बारिश के सीक्वेंस में लगातार पानी में भीगते हुए शूटिंग पूरी की थी। ये गाना न सिर्फ उस दौर में बल्कि आज भी बेहद पॉपुलर है।  

29

पंकज पाराशर के मुताबिक, चालबाज' फिल्म अब श्रीदेवी की विरासत का हिस्सा है और इसलिए फिल्म को लेकर हमारी जिम्मेदारी और भी बढ़ जाती है। हम कोशिश करेंगे कि हम एक शानदार फिल्म बनाएं। जब 'चालबाज इन लंदन' आएगी तो श्रद्धा कपूर की तुलना श्रीदेवी से होगी, लेकिन हम चाहते हैं कि पब्लिक जब 'चालबाज इन लंदन' देखे तो उसे लगे कि यहां तुलना की जरूरत नहीं है। 

39

फिल्म के डायरेक्टर पकंज पाराशर ने एक इंटरव्यू में बताया कि 'चालबाज इन लंदन' मेरे लिए भी एक बड़ी चुनौती है। हम 'चालबाज' का रीमेक नहीं बना रहे बल्कि नई स्टारकास्ट, नए सेट के साथ नई कहानी गढ़ने की कोशिश कर रहे हैं। श्रीदेवी की 'चालबाज' के मुकाबले इसमें बहुत ज्यादा एक्शन देखने को मिलेगा।

49

बता दें कि फिल्म चालबाज के लिए श्रीदेवी को बेस्ट एक्ट्रेस का फिल्मफेयर अवॉर्ड मिला था। इतना ही नहीं, इस गाने की कोरियोग्राफी करने के लिए सरोज खान को बेस्ट कोरियोग्राफर का अवॉर्ड भी दिया गया था। दुर्भाग्य से श्रीदेवी और सरोज खान, दोनों ही अब इस दुनिया में नहीं हैं। 

59

श्रीदेवी को शाहरुख खान की फिल्म 'बाजीगर' के लिए भी कास्ट किया गया था। इसमें एक्ट्रेस का डबल रोल था। लेकिन बाद में मेकर्स ने सोचा कि मूवी में तो शाहरुख खान को उनका कत्ल करना हैं और ऐसे में ये तो ऑडियंस का दिल तोड़ने वाली बात हो जाएगी। बाद में इस मूवी में काजोल और शिल्पा शेट्टी को कास्ट किया गया।

69

बॉलीवुड की पहली महिला एक्ट्रेस थीं श्रीदेवी, जो 1985 से लेकर 1992 तक फिल्मी दुनिया में सबसे ज्यादा फीस लेने वाली एक्ट्रेस थीं। श्रीदेवी को कॅरियर के शुरुआती दिनों में हिंदी बोलनी नहीं आती थी। वे तेलुगू, तमिल, कन्नड़ और अंग्रेजी बोलना जानती थीं।

79

श्रीदेवी ने शाहरुख खान की फिल्म 'शक्ति: द पावर' को प्रोड्यूस किया था। इस फिल्म में वे भी काम करना चाहती थीं लेकिन वे दूसरी बेटी खुशी कपूर को जन्म देने वाली थीं। इस वजह से श्रीदेवी इसमें काम नहीं कर पाईं।
 

89

श्रीदेवी को हॉलीवुड के डायरेक्टर स्टीवन स्पीलबर्ग 'जुरौसिक पार्क' में कास्ट करना चाहते थे लेकिन उन्होंने इस फिल्म में काम करने से मना कर दिया था। 

99

श्रीदेवी 'सदमा', 'चांदनी', 'गर्जना' और 'क्षना क्षनम' में अपनी गाना भी गा चुकी हैं। एक्ट्रेस ने दोनों बेटियों जाह्नवी और खुशी कपूर का नाम बोनी कपूर की प्रोड्यूस की हुई फिल्म 'जुदाई' और 'हमारा दिल आपके पास है' से लिया था।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos