सुचित्रा ने अपने करियर की शुरुआत 1987-88 में स्कूल में रहते हुए टीवी सीरियल चुनौती से की थी। इसके बाद उन्होंने मॉडलिंग में अपने किस्मत को आजमाया। उन्होंने मलयालम स्टार जयराम के साथ किलुक्कमपेटी में भी काम किया था। लेकिन उन्हें असली पहचान हिन्दी फिल्म ‘कभी हां कभी ना’ से मिली थी।