- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- Madonna ने शेयर की बेहद रिवीलिंग तस्वीरें, इंस्टाग्राम ने हटाया, सिंगर ने फिर Photos पोस्ट कर कही ये बात
Madonna ने शेयर की बेहद रिवीलिंग तस्वीरें, इंस्टाग्राम ने हटाया, सिंगर ने फिर Photos पोस्ट कर कही ये बात
मुंबई. हॉलीवुड की सुपरस्टार सिंगर मडोना (Madonna) अपने म्यूजिक के साथ-साथ अपनी सेक्सी अदाओं को लेकर चर्चा का विषय बनी रहती हैं। आए दिन सिंगर अपनी हॉट तस्वीरें इंस्टाग्राम पर डालती रहती हैं। मडोना ने हाल ही में अपना न्यूड फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर किया। जिसे इंस्टाग्राम ने सेंसरशिप करते हुए हटा दिया था। हॉलीवुड स्टार को ये बात रास नहीं आई। उसने इसके खिलाफ बिगुल फूंक दिया और थोड़े बदलाव के साथ फिर से वहीं तस्वीरें पोस्ट की। ये फोटोज बेहद रिवीलिंग है। आइए नीचे देखते हैं उन तस्वीरों को और अदाकारा ने कैसे निकाली अपनी भड़ास।

63 साल की गायिका ने बेडरूम में फिशनेट पैंटी, कट आउट ब्रा और ऊंची एड़ी के जूते पहने हुए उत्तेजक तस्वीरों को पोस्ट किया। मडोना की तस्वीर में उनका एक स्तन दिखाई दे रहा था।
मडोना ने के कुछ आपत्तिजनक तस्वीर को इंस्टाग्राम ने हटा दिया। ये बात खुद सिंगर ने बताया और सेंसरशिप का आरोप लगाया।
इंस्टाग्राम से हटाए गए तस्वीर को उन्होंने आश्चर्यजनक बताया। मडोना ने कहा कि महिलाएं अपने स्तन को छोड़कर अपने शरीर के किसी भी हिस्से को दिखा सकती हैं।
अपने स्तन को ढंकते हुए दिल के इमोजी के साथ तस्वीरों को दोबारा पोस्ट करते हुए, उन्होंने लिखा, 'मैं उन तस्वीरों को दोबारा पोस्ट कर रहा हूं जिन्हें इंस्टाग्राम ने बिना किसी चेतावनी या अधिसूचना के हटा दिया है।'
उन्होंने इस समाज का जिक्र करते हुए कहा कि यह अभी भी मेरे लिए आश्चर्यजनक है कि हम एक ऐसी संस्कृति में रहते हैं जो स्तन को छोड़कर एक महिला के शरीर के हर इंच को दिखाने की इजाजत देता है। मानो वह महिला की शारीरिक रचना का एकमात्र हिस्सा है जिसे यौन किया जा सकता है।
मडोना आए दिन रिवीलिंग फोटोशूट कराने के लेकर चर्चा में आ जाती हैं। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर काफी हॉट तस्वीरें शेयर करके रखी हुईं हैं।
मडोना के अभी तक 2 शादियां की हैं जिनमें उनका दोनों में तलाक हो चुका है। इसके अलावा भी मडोना के कई पार्टनर्स रहे हैं। फिलहाल 63 साल की मडोना 27 साल के डांसर अलामालिक विलियम्स को डेट कर रही हैं।
और पढ़ें:
'CIRKUS' इस दिन बड़े पर्दे पर आएंगी नजर, रणवीर सिंह और कैटरीना कैफ का सिनेमाघर में होगा 'महामुकाबला'
katrina kaif अपनी होने वाली सास के साथ बिता रहीं क्वालिटी टाइम, शादी की तैयारी में ले रही उनसे मदद
'CIRKUS' इस दिन बड़े पर्दे पर आएंगी नजर, रणवीर सिंह और कैटरीना कैफ का सिनेमाघर में होगा 'महामुकाबला'
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।