सुधा ने थानेदार, पति परमेश्वर, कुर्बान, निश्चय, शोला और शबनम, इंसाफ की देवी, अंजाम, मिलन, हम आपके दिल में रहते हैं, मालामाल विकली, सिफर जैसी फिल्मों में काम किया। उन्होंने टीवी शो हिना, शाका लाका बूम बूम, तुम बिन जाऊं कहां, क्योंकि सास भी कभी बहू थी, जमीन से आसमान तक, किस देश में है मेरा दिल, शुभ कदम, माता की चौकी, एक थी नायिका, शास्त्री सिस्टर्स, नागिन, शनि में भी नजर आ चुकी है।