नोरा ने पिछले दिनों कोर्ट में बताया कि पिंकी ईरानी ने उसे सुकेश के जाल में फंसाया। पिंकी ने उनके चचेरे भाई को बताया कि सुकेश की प्रेमिका बनने के लिए कई एक्ट्रेस मरी जा रही हैं। जैकलीन फर्नांडीज भी सुकेश के साथ अफेयर करना चाहती है। उसे सुकेश के हां का इंतजार है, लेकिन सुकेश नोरा फतेही को चाहता है।