पैसे की चकाचौंध दिखा हिरोइनों को फंसाता था सुकेश, जैकलिन को कराई प्राइवेट जेट की सैर, नोरा से कहा- दूंगा बंगला

Published : Jan 19, 2023, 11:53 AM ISTUpdated : Jan 19, 2023, 12:05 PM IST

नई दिल्ली। 200 करोड़ रुपए से अधिक की ठगी के मामले में दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद महाठग सुकेश चंद्रशेखर पैसे की चकाचौंध दिखाकर फिल्मी हिरोइनों को अपने जाल में फंसाता था। उसने एक्ट्रेस जैकलिन फर्नांडीज को प्राइवेट जेट से सैर कराई थी। वहीं, नोरा फतेही से कहा था कि मेरी प्रेमिका बन जाओ बंगला और कार दूंगा। नोरा फतेही कोर्ट में बताया है कि प्रेमिका बनने पर सुकेश ने उनसे बड़ा घर और शानदार लाइफस्टाइल देने का वादा किया था। आगे पढ़ें जैकलिन और नोरा फतेही ने सुकेश के बारे में क्या बताया...  

PREV
15
पैसे की चकाचौंध दिखा हिरोइनों को फंसाता था सुकेश, जैकलिन को कराई प्राइवेट जेट की सैर, नोरा से कहा- दूंगा बंगला

नोरा ने पिछले दिनों कोर्ट में बताया कि पिंकी ईरानी ने उसे सुकेश के जाल में फंसाया। पिंकी ने उनके चचेरे भाई को बताया कि सुकेश की प्रेमिका बनने के लिए कई एक्ट्रेस मरी जा रही हैं। जैकलीन फर्नांडीज भी सुकेश के साथ अफेयर करना चाहती है। उसे सुकेश के हां का इंतजार है, लेकिन सुकेश नोरा फतेही को चाहता है। 
 

25

नोरा ने बताया कि शुरुआत में उसे नहीं पता था कि सुकेश कौन है। उसे लगा कि सुकेश एलएस कॉर्पोरेशन नामक कंपनी में काम करता है। उससे उसका कोई व्यक्तिगत संपर्क नहीं था। कभी कोई बातचीत नहीं हुई थी। ईडी द्वारा बुलाए जाने पर उसे पता चला कि सुकेश चंद्रशेखर ठग है। 
 

35

एक्ट्रेस जैकलिन फर्नांडीज ने कोर्ट में पिछले दिनों कहा कि सुकेश ने उसकी भावनाओं के साथ खेला और जीवन नरक बना दिया। उसने करियर और रोजी-रोटी बर्बाद कर दी। सुकेश ने जैकलिन को बताया था कि वह सन टीवी का मालिक और गृह मंत्रालय में बड़ा अधिकारी है। उसने जैकलिन को साथ मिलकर साउथ इंडियन फिल्मों में काम करने का लालच दिया था। 
 

45

सुकेश जैकलिन से रोज फोन कॉल और वीडियो कॉल कर बात करता था। उसने कभी नहीं बताया था कि वह जेल से बात कर रहा है या जेल में बंद है। जैकलिन दो बार सुकेश से मिलने चेन्नई गई थी। दोनों बार उसने अपना प्राइवेट जेट भेजा था। जैकलिन को केरल जाना था तो सुकेश ने प्राइवेट जेट से यात्रा कराई थी। उसने केरल में जैकलिन के लिए हेलिकॉप्टर भी उपलब्ध कराया था। 
 

55

गौरतलब है कि सुकेश चंद्रशेखर ने फोर्टिस हेल्थकेयर के पूर्व प्रमोटर शिविंदर मोहन सिंह की पत्नी अदिति सिंह जैसे कई हाई-प्रोफाइल से 200 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी की थी। ईडी ने आरोप लगाया कि जैकलिन और नोरा सुकेश द्वारा की गई ठगी और मनी लॉन्डिंग मामले में शामिल थीं। दोनों को ठगी से मिले पैसे से लाभ पहुंचाया गया था। सुकेश ने दिसंबर 2020 में नोरा फतेही को बीएमडब्ल्यू कार गिफ्ट की थी।

यह भी पढ़ें- 55 रुपए में देख सकते हैं शाहरुख़ खान की 'पठान', दिल्ली में फिल्म का सबसे महंगा टिकट 2200 रुपए का
यह भी पढ़ें- इन 13 मल्टीस्टारर फिल्मों ने बचाई रितेश देशमुख की लाज, सोलो एक्टर के तौर पर सिर्फ एक बॉलीवुड HIT

 

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Photos on

Recommended Stories