मौत के दिन सुनील दत्त ने लिखा था इस एक्टर को लेटर, सांसद का पत्र देखकर चौंक गए थे उनके दोस्त

Published : Jun 06, 2022, 11:00 AM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क । आज बॉलीवुड एक्टर और राजनेता सुनील दत्त (Sunil Dutt) का जन्मदिन है। वे 6 जून 1929 को पंजाब राज्य के झेलम ज़िला के खुर्दी नामक गांव में हुआ था। ये जगह  अब पाकिस्तान मे है। 1947 के बंटवारे के दौरान उनका परिवार भारत आ गया था। सुनील ने मुम्बई आकर अपनी पढ़ाई पूरी की थी। मुंबई जैसे शहर में  जीवन यापन के लिये उन्होंन कण्डक्टर की नौकरी भी की थी । सुनीत दत्त ने अपने निधन से कुछ समय पहले ही परेश रावल को पत्र भेजा था। देखे क्या लिखा था उस लेटर में... 

PREV
17
मौत के दिन सुनील दत्त ने लिखा था इस एक्टर को लेटर, सांसद का पत्र देखकर चौंक गए थे उनके दोस्त

संजय दत्त के पिता का जीवन काफी संघर्षों में बीता, संजू के केस ने उन्हें तोड़ दिया था। वहीं सुनील दत्त का 25 मई, 2005 को हार्टअटैक पड़ने से निधन हो गया था।

27

दिग्गज एक्टर, डायरेक्टर ने अपने निधन से कुछ समय पहले एक्टर परेश रावल को एक चिठ्ठी लिखी थी। इस लेटर की तब बहुत चर्चा हुई थी।  

37

एक्टर सुनील दत्त के देहांत के तकरीबन 8 साल बाद रिलीज ‘संजू’ मूवी में परेश रावल ने संजय दत्त के पिता की भूमिका अदा की थी। परेश रावल ने फिल्म की रिलीज के बाद सुनील दत्त की इस चिठ्ठी के बारे में बड़ा खुलासा किया था। 

47

परेश रावल को उनके बर्थडे से 5 दिन पहले ही सुनील दत्त ने उन्हें विश कर दिया था। हालांकि, यह पत्र लिखने के कुछ घंटे बाद ही उनका निधन हो गया था। परेश ने बताया था कि 25 मई को सुनील दत्त की मौत की सूचना  मिली, तो उन्होंने अपनी वाइफ स्वरूप संपत को कॉल करके बताया कि उन्हें देर हो जाएगी। 
 

57

हैरान रह गए थे परेश रावल
परेश ने कहा कि, “जब मैंने स्वरुप संपत से कहा कि मुझे देर हो जाएगी, तब उसने बताया था कि सुनील की चिठ्टी है, मैंने उनसे पूछा कि ‘लेटर में क्या है’ और उन्होंने कहा कि ‘यह बर्थडे विश करने के लिए था।

67

जब  मैंने उनसे कहा कि “मेरे जन्मदिन में 5 दिन बाकि हैं, वो तारीख 30 मई को है। स्वरुप संपत ने वो लेटर मुझे पढ़कर सुनाया था, मैं उस समय बेहद हैरान था। सुनीत दत्त ने मेरे बर्थडे से काफी पहले ही मुझे जन्मदिन का लेटर क्यों भेजा?”

77

इस पत्र को लेकर परेश रावल ने कहा था कि उस दौरान वह एमपी भी थे, उनके लेटरहेड पर लिखा था- प्रिय परेश जी, आपका बर्थडे 30 मई को है, मैं आपके जीवन में सुख, समृद्धि और सौभाग्य की कामना करता हूं। भगवान आप पर और आपकी फैमिली पर आशीर्वाद बनाए रखे.”
 

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Photos on

Recommended Stories