एंटरटेनमेंट डेस्क । आज बॉलीवुड एक्टर और राजनेता सुनील दत्त (Sunil Dutt) का जन्मदिन है। वे 6 जून 1929 को पंजाब राज्य के झेलम ज़िला के खुर्दी नामक गांव में हुआ था। ये जगह अब पाकिस्तान मे है। 1947 के बंटवारे के दौरान उनका परिवार भारत आ गया था। सुनील ने मुम्बई आकर अपनी पढ़ाई पूरी की थी। मुंबई जैसे शहर में जीवन यापन के लिये उन्होंन कण्डक्टर की नौकरी भी की थी । सुनीत दत्त ने अपने निधन से कुछ समय पहले ही परेश रावल को पत्र भेजा था। देखे क्या लिखा था उस लेटर में...