डेब्यू के बाद सनी देओल ने पहले 10 साल में 35 फ़िल्में बॉक्स ऑफिस पर दीं। लेकिन इनमें सफल सिर्फ सोनी महिवाल, अर्जुन, पाप की दुनिया, वर्दी, त्रिदेव, चालबाज़, घायल, विष्णु देवा, नरसिम्हा, विश्वात्मा, लुटेरे, दामिनी और डर ही रहीं। बाकी 22 फिल्मों में ब्लो एवरेज, फ्लॉप और डिजास्टर साबित हुईं।