मुंबई की गलियों में घूमते दिखे 63 साल के सनी देओल, कभी मुस्कराते तो कभी सिर झुकाते आए नजर
मुंबई. 63 साल के सनी देओल की कुछ फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इन फोटोज में सनी मुंबई की गलियों में घूमते नजर आ रहे हैं। इस दौरान सनी ने चश्मा पहन रखा था। साथ ही स्काई ब्लू कलर की शर्ट और जीन्स पहन रखी थी। सनी वर्सोवा इलाके में नजर आ। इस दौरान कभी सनी मुस्कराते तो कभी सिर झुकाए चलते दिखे। उन्होंने कभी बार हाथ से इशारा कर फोटोग्राफर्स को फोटोज क्लिक नहीं करने को भी कहा।
Asianet News Hindi | Published : Jan 31, 2020 1:13 PM / Updated: Feb 03 2020, 09:50 AM IST
अपने फेवरेट स्टार को देखकर बड़ी संख्या में गलियों में भीड़ इकट्ठा हो गई। किसी ने मोबाइल से फोटोज खींची तो किसी ने वीडियो बी बनाया। कुछ ने तो सनी के साथ सेल्फी तक क्लिक करने की कोशिश की।
आपको बता दें कि सनी देओल लंबे समय से सिल्वर स्क्रीन से दूर है। हालांकि, वे कभी-कभार एकाध फिल्म में नजर आ जाते हैं।
सनी ने राजनीति में एंट्री ले ली है। वे पंजाब के गुरुदासपुर सीट से बीजेपी के सांसद हैं। सनी ने गुरदासपुर से 2019 लोकसभा चुनाव में भाजपा की ओर से चुनाव लड़ा और सांसद बने। उन्होंने कांग्रेस के बड़े नेता सुनील जाखड़ को हराया। बीजेपी प्रत्याशी सनी देओल ने पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष सुनील जाखड़ को 82,459 मतों से हराया था। सनी को जहां 5 लाख 51 हजार 177 वोट मिले, वहीं कांग्रेस के सुनील जाखड़ को 4 लाख 74 हजार 168 वोट मिले थे।
हाल ही में सनी चुनाव के बाद रविवार को बैठक में शामिल होने गुरदासपुर पहुंचे थे। आठ महीने में यह पहला मौका है, जब सनी देओल किसी सार्वजनिक कार्यक्रम में शामिल हो रहे हैं।
पंजाब के गुरदासपुर से बीजेपी सांसद और एक्टर सनी देओल के 'लापता' होने के पोस्टर हाल ही में सामने आए थे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, पठानकोट में कई जगहों पर ऐसे पोस्टर लगाए गए थे, जिनमें सनी देओल के 'लापता' होने की बात लिखी है। इन पोस्टर्स पर ऊपर लिखा है- 'गुमशुदा की तलाश और नीचे अंग्रेजी में MP Sunny Deol.