Published : Mar 19, 2022, 10:28 AM ISTUpdated : Mar 19, 2022, 10:31 AM IST
मुंबई। होली (Holi 2022) का त्योहार 18 मार्च को देशभर में धूमधाम के साथ मनाया गया। इस मौके पर आम लोगों से लेकर बॉलीवुड सेलेब्स ने भी जमकर होली खेली। कोरोना के चलते पिछले दो साल से होली की रंगत फीकी थी, लेकिन इस बार सेलेब्स ने सारी कसर निकाल ली। सनी देओल (Sunny Deol) ने फिल्म 'गदर 2' (Gadar 2) के सेट पर ही जमकर रंग-गुलाल उड़ाया। उन्होंने फिल्म के डायरेक्टर अनिल शर्मा और अपने ऑनस्क्रीन बेटे उत्कर्ष के साथ जमकर होली खेली। हालांकि, इस दौरान सकीना यानी अमीषा पटेल (Ameesha Patel) नजर नहीं आई। दूसरी ओर, करीना कपूर की ननद सोहा अली खान ने भी बेटी इनाया नाओमी के साथ जमकर होली खेली। बॉलीवुड सेलेब्स की होली PICS..
लखनऊ में गदर 2 के सेट पर डायरेक्टर अनिल शर्मा के चेहरे पर गुलाल मलकर सनी देओल ने कुछ ऐसा कर दिया हाल। बाद में अनिल शर्मा ने भी सनी को नहीं बख्शा।
210
गदर 2 के सेट पर होली खेलने के बाद कुछ इस तरह रंगे-पुते नजर आए सनी देओल। सनी ने सेट पर अपने ऑनस्क्रीन बेटे उत्कर्ष शर्मा को भी जमकर रंग लगाया।
310
पति भरत तख्तानी को गुलाल मलतीं हेमा मालिनी की बेटी ईशा देओल। दूसरी ओर पत्नी जया बच्चन को गुलाल लगाते अमिताभ बच्चन। पास ही खड़ी दिख रही है बेटी श्वेता बच्चन।
410
बेटी इनाया नाओमी के साथ होली खेलतीं करीना कपूर की ननद सोहा अली खान। दूसरी फोटो में पिचकारी से इनाया पर रंग बरसाती मम्मी सोहा।
510
पिचकारी से पति के चेहरे पर रंग डालतीं ईशा देओल। हेमा मालिनी की बेटी-दामाद ने जमकर होली खेली। बता दें कि ईशा देओल ने हाल ही में अजय देवगन की वेब सीरिज रुद्रा से कमबैक किया है।
610
पिचकारी से पति के चेहरे पर रंग डालतीं ईशा देओल। हेमा मालिनी की बेटी-दामाद ने जमकर होली खेली। बता दें कि ईशा देओल ने हाल ही में अजय देवगन की वेब सीरिज रुद्रा से कमबैक किया है।
710
नेहा धूपिया ने सोहा अली खान और दोस्तों के साथ जमकर होली खेली। दूसरी ओर बेटी के साथ होली खेलते नेहा धूपिया के पति अंगद बेदी।
810
द कश्मीर फाइल्स की टीम ने भी जमकर होली खेली। होली के मौके पर फोटो खिंचाते अनुपम खेर, डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री और उनकी पत्नी पल्लवी जोशी।
910
द कश्मीर फाइल्स की टीम ने भी जमकर होली खेली। होली के मौके पर फोटो खिंचाते अनुपम खेर, डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री और उनकी पत्नी पल्लवी जोशी।
1010
होली खेलते विवेक अग्निहोत्री, अनुपम खेर और पल्लवी जोशी। बता दें कि कश्मीर फाइल्स ने 7 दिनों में 100 करोड़ रुपए के आंकड़े को पार कर लिया है।