सनी देओल पर बर्फ फेंकती नजर आईं उनकी 80 साल की मां, फिर बेटे ने भी मम्मी की खुशी के लिए किया ये काम : PHOTOS

Published : Sep 26, 2021, 11:36 AM IST

मुंबई। सनी देओल (Sunny Deol) की मां और धर्मेन्द्र (Dharmendra) की पहली पत्नी प्रकाश कौर (Prakash Kaur) लाइमलाइट से दूर ही रहती हैं। वो सोशल मीडिया और इवेंट्स पर भी बहुत कम ही नजर आती हैं। हालांकि, सनी देओल ने हाल ही में एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो अपनी मां के साथ नजर आ रहे हैं। वीडियो में सनी और उनकी मां प्रकाश कौर किसी बर्फीली जगह पर घूमने गए हुए हैं। इस दौरान प्रकाश कौर बर्फ उठाकर बेटे सनी देओल पर फेंकती नजर आ रही हैं। इस वीडियो को शेयर करते हुए सनी देओल ने बेहद इमोशनल मैसेज भी लिखा है। मां के लिए सनी ने लिखी दिल छू लेने वाली बात..

PREV
19
सनी देओल पर बर्फ फेंकती नजर आईं उनकी 80 साल की मां, फिर बेटे ने भी मम्मी की खुशी के लिए किया ये काम : PHOTOS

वीडियो को शेयर करते हुए सनी देओल ने लिखा- हम जितने भी बड़े हो जाएं, इनके लिए तो हम बच्चे ही रहेंगे। माता-पिता का प्यार ही एक अनमोल और सच्चा प्यार है, इनकी कदर करें। यह लम्हा, मेरे यादगार लम्हों में से एक है, जहां मैंने अपनी मां के साथ अपने बचपने को फिर से महसूस किया। 

29

वीडियो में सनी देओल की मां प्रकाश कौर रेड एंड ब्लैक ड्रेस में नजर आ रही हैं। प्रकाश पहले बेटे पर बर्फ उड़ाती हैं। ये देख कर सनी हंसने लगते हैं। बाद में मां की खुशी के लिए सनी देओल भी बर्फ उठाकर उनके सिर पर गिराते हैं। ये देख सनी की मां हंसने लगती हैं।
 

39

बता दें कि कुछ दिनों पहले ही सनी देओल ने मां प्रकाश कौर के जन्मदिन पर एक क्यूट फोटो शेयर की थी। इसमें उन्होंने लिखा था-"हैप्पी बर्थडे मम्मा। कुछ दिनों पहले सनी अपनी मां के साथ एयरपोर्ट पर नजर आए थे। इस दौरान अचानक प्रकाश कौर का दुपट्टा पीछे से जमीन पर घिसटने लगता है। ये देखकर सनी तुरंत दुपट्टा उठाते है और मां के कंधे पर डाल देते हैं।

49

सनी देओल को मां के लिए ऐसा करते देख सोशल मीडिया पर फैंस ने उनकी दिल खोलकर तारीफ की थी। एक शख्स ने कमेंट करते हुए लिखा था- ऐसा बेटा हर मां को मिले..सो केयरिंग बेटा सनी पाजी। लव यू रिस्पेक्ट। एक और शख्स ने लिखा था- सनी पाजी इज बेस्ट। एक अन्य ने लिखा- इसलिए कहते हैं असली स्टार। 

59

बता दें कि प्रकाश कौर धर्मेंद्र की पहली पत्नी हैं। उन्होंने 1954 में प्रकाश कौर से शादी की थी। धर्मेन्द्र की पहली शादी महज 19 साल की उम्र में हो गई थी। उनके चार बच्चे हैं। बेटे सनी और बॉबी देओल, जबकि बेटियां विजेता और अजीता देओल। दोनों ही विदेश में रहती हैं। 

69

कहा जाता है कि जब धर्मेंद्र, हेमा मालिनी से शादी करने के लिए अड़े थे तो प्रकाश कौर ने उन्हें तलाक देने से मना कर दिया था। बाद में कपल ने शादी के लिए इस्लाम धर्म को कबूल किया और शादी के बंधन में बंध गए। धर्मेंद्र के इस फैसले से उनकी पत्नी और बच्चे हैरान रह गए थे।

79

हेमा मालिनी के साथ सहानुभूति रखते हुए प्रकाश कौर ने कहा था- मैं समझ सकती हूं कि हेमा क्या कर रही हैं। यहां तक ​​कि उसे दुनिया, उसके रिश्तेदारों और उसके दोस्तों का भी सामना करना पड़ा। लेकिन अगर मैं हेमा की जगह पर होती तो मैं वह नहीं करती जो उसने किया। एक महिला के रूप में, मैं उनकी भावनाओं को समझ सकती हूं। लेकिन एक पत्नी और एक मां के तौर पर मैं उन्हें मंजूर नहीं करती।

89

बता दें कि धर्मेंद्र और हेमा की मुलाकात 1970 में फिल्म 'तुम हसीन मैं जवान' के दौरान हुई थी। हेमा इतनी खूबसूरत थीं कि धर्मेंद्र शादीशुदा होने के बावजूद उनके दीवाने हो गए। एक इंटरव्यू में हेमा मालिनी ने धर्मेद्र से शादी करने के फैसले के बारे में बात करते हुए कहा था- मैं और धर्मेंद्र आज भी एक-दूसरे का ख्याल रखते हैं। जिस दिन मैंने धरम जी को देखा था, तभी समझ गई थी कि वो मेरे लिए ही बने हैं। 

99

पहली पत्नी प्रकाश कौर और बच्चों के साथ धर्मेन्द्र। धर्मेंद्र ने साल 1980 में हेमा मालिनी के साथ दूसरी शादी की। हेमा मालिनी से धर्मेन्द्र की दो बेटियां ईशा और अहाना देओल हैं। 

ये भी पढ़ें- मलाइका अरोड़ा अच्छी तरह से जानती है कैसे दी जाती है बोल्डनेस में दूसरों को मात, ये PHOTOS हैं गवाह

ये भी पढ़ें- करीना कपूर की स्किन का बदला रंग देख चौंक गए सभी, चेहरे से लेकर हाथ-पांव तक सब दिख रहे ऐसे, PHOTOS

ये भी पढ़ें- Bold Dresses of the Week: ट्रांसपेरेंट गाउन में दिखीं मलाइका तो अधखुली पैंट में नजर आई उर्फी जावेद

ये भी पढ़ें- जिसके लिए इस एक्टर ने पत्नी को दिया था धोखा बाद में उसी ने मारी ठोकर, वापस लौटे तो फैमिली ने भी नहीं अपनाया

ये भी पढ़ें- हेमा मालिनी को नहीं मिला धर्मेंद्र संग रहने का ज्यादा मौका, अभी भी इस घर में रहती है अकेली, जो दिखता है ऐसा

Recommended Stories