- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- हेमा मालिनी को नहीं मिला धर्मेंद्र संग रहने का ज्यादा मौका, अभी भी इस घर में रहती है अकेली, जो दिखता है ऐसा
हेमा मालिनी को नहीं मिला धर्मेंद्र संग रहने का ज्यादा मौका, अभी भी इस घर में रहती है अकेली, जो दिखता है ऐसा
मुंबई. टीवी का मोस्ट पॉपुलर डांस रियलिटी शो सुपर डांसर 4 (super dancer 4) अब अपने पीक पर पहुंच गया है। शो में अब सिर्फ 8 जोड़ियां ही बची है। इस वीकेंड शनिवार को शो में जहां पद्मिनी कोल्हापुरे (Padmini Kolhapure) और पूनम ढिल्लन (Poonam Dhillon) नजर आएंगे। वहीं रविवार के एपिसोड में हेमा मालिनी (Hema Malini) कंटेस्टेंट्स का हौसला बढ़ाने पहुंचेगी। शो से जुड़े कुछ प्रोमोज भी सामने आए है, जिसमें हेमा मालिनी क्लासिकल डांस करती नजर आ रही है। 72 साल की हेमा इस उम्र में भी काफी यंग और गॉर्जियस नजर आती है। ये तो सभी जानते हैं कि हेमा मालिनी गुजरे जमाने के एक्टर धर्मेंद्र (Dharmendra) की दूसरी पत्नी है। उनका मुंबई में एक आलीशान बंगला है, जिसमें वे अकेली रहती है। आज आपको उनके लग्जीरियस बंगले की इनसाइड फोटोज दिखाने जा रहे हैं...
- FB
- TW
- Linkdin
)
वैसे, आपको बता दें कि धर्मेंद्र से शादी करने के बाद भी हेमा मालिवनी को पति के साथ रहने का ज्यादा मौका नहीं मिला। बेटियां होने के बाद वे उनके साथ ही रहा करती थी। धर्मेंद्र उनसे मिलने जरूर आते थे।
खबरों की मानें तो उन्होंने ये बंगला 30 साल पहले पति धर्मेंद्र के साथ मिलकर खरीदा है। हालांकि, दोनों बेटियों की शादी के बाद अब हेमा इस बंगले में अकेले ही रहती है। पति धर्मेंद्र उनके साथ नहीं रहते। हां, वे पत्नी के बुलाने कभी-कभार घर आ जाते हैं।
हेमा मालिनी ने अपने घर को ट्रेडिशनल तरीके से सजा रखा है। घर में हर चीज बहुत ही सलीके से रखी गई हैं। उन्होंने दीवार पर बेटियों के साथ वाली डांस की फोटोज भी लगा रखी है।
हेमा मालिनी के घर की दीवारों पर कुछ पेटिंग्स और मॉर्डन आर्ट भी देखा जा सकता है। उनके घर में कई तरह शोपिस भी देखने को मिलते हैं।
हेमा मालिनी हर साल अपने घर पर गणपति बप्पा की स्थापना भी करती है। वे घर में ही फूलों से झांकी भी सजाती है।
हेमा मालिनी घर में अकेली ही रहती है इसलिए उन्होंने सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए डॉगी पाल रखे है। अपने डॉगी के साथ उन्हें खेलना भी पसंद है।
बता दें कि जब हेमा दसवीं क्लास में पढ़ती थी तभी से उन्हें फिल्मों के ऑफर मिलना शुरू हो गए थे। उन्होंने फिल्म सपनों का सौदागर से इंडस्ट्री में कदम रखा था।
अपने करियर के आरंभ में ही हेमा ने धर्मेन्द्र के साथ तुम हसीं मैं जवां, शराफत, नया जमाना जैसी कुछ फिल्में कीं। ये फिल्में भले ही बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा नहीं चली, लेकिन दोनों की जोड़ी को पसंद किया गया।
ये भी पढ़े -इन लोगों को देखते ही बिगड़ गया करीना कपूर के बेटे का मूड, पापा सैफ को खींचकर ले जाना पड़ा तैमूर को
ये भी पढ़े- कपड़ों ने किया मलाइका अरोड़ा को परेशान, बार-बार संभालना पड़ा हाथों से, जालीदार गाउन में इनके साथ आई नजर
ये भी पढ़े- पीठ पर बने काले धब्बे दिखाती नजर आई उर्फी जावेद, फिर पहने ऐसे घटिया कपड़े, ये सेलेब्स भी हुए स्पॉट
ये भी पढ़े- जब नशे में धुत धर्मेंद्र कर बैठे गंदी हरकत तो बर्दाश्त नहीं कर पाई काजोल की मां, सरेआम मार दिया था थप्पड़