3 साल के हुए सनी लियोनी के जुडवां बेटे, बेटी और पति के साथ एक्ट्रेस ने यूं सेलिब्रेट किया बच्चों का बर्थडे

Published : Feb 12, 2021, 05:58 PM IST

मुंबई। सनी लियोनी (Sunny Leone) फिल्मों के साथ ही साथ सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं। हाल ही में सनी लियोनी ने सोशल मीडया पर अपने तीनों बच्चों और पति के साथ कुछ फोटोज शेयर की हैं, जिनमें वो बेटे नोह और अशेर का जन्मदिन सेलिब्रेट करती नजर आ रही हैं। बता दें कि सनी लियोनी के जुडवां बेटे नोह और अशेर 3 साल के हो गए हैं। सनी लियोनी ने बच्चों की तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा- मेरे बच्चे 3 साल के हो चुके हैं। अशेर और नोह आप दोनों बहुत ही प्यारे, बुद्धिमान और केयरिंग हैं। मैं इस बात से हैरान हूं कि आप दोनों ही 3 साल के हो चुके हो और रोजाना मुझे अपनी सीखी हुई चीजों से हैरान करते हो।

PREV
111
3 साल के हुए सनी लियोनी के जुडवां बेटे, बेटी और पति के साथ एक्ट्रेस ने यूं सेलिब्रेट किया बच्चों का बर्थडे

सनी लियोनी ने आगे लिखा- आप दोनों भी बहुत भाग्यशाली हैं, जिसके पास एक पिता और एक बड़ी बहन है, जो आप दोनों से बहुत प्यार और परवाह करते हैं और वो भी बहुत भाग्यशाली हैं कि बदले में आप भी उन्हें बहुत सारा प्यार और स्नेह दिखाते हैं। हैप्पी थर्ड बर्थडे मेरे स्वीट बच्चों।

211

इससे पहले, सनी लियोनी ने अपनी बेटी निशा का बर्थडे सेलिब्रेट किया था। उन्होंने 14 अक्टूबर 2020 को बेटी निशा के बर्थडे पर एक फोटो शेयर करते हुए लंबी-चौड़ी पोस्ट लिखी थी। फोटो में निशा गुलाब लिए नजर आई थीं। सनी ने लिखा था- जन्मदिन की बधाई, मेरी प्यारी परी निशा कौर वेबर। जिस पल हमने यह निश्चित किया कि तुम हमारी बेटी बनने वाली हो, उसी पल से तुम हमारी जिंदगी में रोशनी बनकर आई। बता दें कि निशा 5 साल की हो चुकी हैं। 

311

बता दें कि सनी लियोनी ने कुछ दिनों पहले एक इंटरव्यू के दौरान अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर बात की थी। इस दौरान उन्होंने कहा था- मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं तीन बच्चों की मां बनूंगी। मुझे लगा था कि यह सब धीरे-धीरे होगा। मुझे लगता था कि पहले मेरे पास एक बच्चा होगा और इसके बाद दूसरा।

411

काम और बच्चों के बीच एडजस्टमेंट को लेकर सनी लियोनी ने कहा था- ये थोड़ा मुश्किल होता है और इसके लिए टाइम मैनेजमेंट करना पड़ता है। जब मैं अपने वर्क कमिटमेंट पर होती हूं तो बच्चों को बहुत याद करती हूं। मैं उन्हें भरोसा दिलाती हूं कि कुछ वक्त के लिए काम पर जा रही हूं लेकिन रात में सब मिलकर खाना खाएंगे।

511

13 मई, 1981 को कनाडा के सर्निया में एक सिख परिवार में जन्मीं सनी लियोनी उर्फ करनजीत कौर वोहरा ने 2012 में आई फिल्म 'जिस्म 2' से बॉलीवुड करियर की शुरुआत की थी। सनी जब 11 साल की थीं, तभी उनकी फैमिली यूएस शिफ्ट हो गई थी। 
 

611

सनी लियोनी के पिता इंजीनियर थे और मां हाउसवाइफ हैं। उनका एक भाई भी है, जिसका नाम संदीप सिंह वोहरा है। सनी ने 2011 में एडल्ट फिल्मों के स्टार रह चुके डेनियल वेबर से शादी की। हालांकि सनी शादी के लिए आसानी से राजी नहीं हुई थीं।

711

सनी लियोनी ने 2011 में एडल्ट फिल्मों के स्टार रह चुके डेनियल वेबर से शादी की। हालांकि सनी शादी के लिए आसानी से राजी नहीं हुई थीं। सनी और डेनियल की शादी को 9 साल हो चुके हैं, लेकिन आंखों ही आंखों में इशारे वाला प्यार आज भी बरकरार है।

811

सनी के पति डेनियल के मुताबिक, मैंने सनी को पहली बार लॉस वेगास के एक रेस्टोरेंट में देखा था। मैं वहां अपने बैंड के शो करने गया था और सनी दोस्तों के साथ छुटि्टयां बिताने आई थी। मुझे पहली नजर में ही उनसे प्यार हो गया था।
 

911

वहीं सनी लियोनी के मुताबिक, उस दिन डेनियल मेरे पास आए और मेरा नाम पूछकर अपनी टेबल पर चले गए। उसके बाद जब भी मैं उस रेस्टोरेंट में जाती तो एक फूलों का गुलदस्ता मुझे मिल जाता। डेनियल की यही अदा मुझे भा गई।
 

1011

सनी के मुताबिक, 3 साल तक डेट करने के बाद हमने शादी कर ली। फिर मेरे पिता की मौत हो गई, तब भी उन्होंने मुझे संभाला। वहीं डेनियल के अनुसार, सनी की बदौलत वे परिवार का महत्व जान पाए और उनके करीब आए।

1111

सनी ने बताया कि उनकी शादी पूरे रीति-रिवाजों से हुई थी। दिन में गुरुद्वारे में फेरे लिए और शाम को यहूदी ट्रेडिशन से शादी हुई थी। डेनियल बताते हैं, सनी में बहुत पेशेन्स है, लेकिन जब भी उन्हें गुस्सा आता है तो मैं उनके सामने जाने की हिम्मत भी नहीं करता। मैं चाहता हूं कि उसका गुस्सा थोड़ा कम हो जाए।

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories