ये रहे विजेता
1. भानु अथैया
फिल्म ‘गांधी’ के लिए सर्वश्रेष्ठ कॉस्ट्यूम डिज़ाइन का पुरस्कार जीता था।
2. सत्यजीत रे
1991 में देश के दिग्गज फिल्ममेकर सत्यजीत रे को ऑस्कर 'ऑनरेरी लाइफटाइम अचीवमेंट' से सम्मानित किया गया।
3. रेसुल पोकुट्टी
फिल्म 'स्लमडॉग मिलियनेयर' के लिए रेसुल को 'बेस्ट साउंड मिक्सिंग' कैटेगरी में ऑस्कर अवॉर्ड से नवाजा गया।
4. ए. आर. रहमान
रहमान को साल 2009 में फिल्म 'स्लमडॉग मिलेनियर' के लिए दो ऑस्कर अवॉर्ड एक साथ मिल थे। उन्हें फिल्म के गाने 'जय हो' के लिए बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग और बेस्ट ओरिजिनल स्कोर कैटेगरी में अवॉर्ड मिले थे। वे इकलौते भारतीय हैं जिन्हें एक से ज्यादा ऑस्कर अवॉर्ड मिले हैं।
5. गुलजार
साल 2009 में ही रहमान के साथ भारतीय प्रसिद्ध शायर, फ़िल्म निर्देशक, संगीतकार और लेखक गुलजार को 'स्लमडॉग मिलिनियर' के गाने 'जय हो' के लिरिक्स के लिए ऑस्कर से नवाजा गया था।
इसके अलावा अकेडमी अवॉर्ड फॉर टेक्नीकल अचीवमेंट कैटेगरी में तीन अमेरिकी भारतीयों (राहुल ठक्कर, कोट्टालांगो लियोन और विकास सथाए) को भी ऑस्कर अवॉर्ड से नवाजा जा चुका है। हालांकि, तीनों को अपने अवॉर्ड किसी विदेशी कलाकार के साथ शेयर करने पड़े।