एंटरटेनमेंट डेस्क. द एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेज यानी की ऑस्कर (Oscar) ने हाल ही में क्लास ऑफ 2022 की गेस्ट लिस्ट जारी की है। इस बार कमेटी ने कुल 397 आर्टिस्ट को इन्वाइट किया है जिसमें काजोल (Kajol) और डायरेक्टर रीमा कागती (Reema Kagati) का भी नाम शामिल है। इसी के साथ कॉजोल बॉलीवुड की पहली एक्ट्रेस बन गई हैं जिन्हें ऑस्कर ने क्लास ऑफ 2022 के लिए इनवाइट किया गया है। इसके पहले बॉलीवुड से म्यूजिक कंपोजर ए आर रहमान (A R Rahman), आमिर खान (Aamir Khan) और सलमान खान (Salman Khan) पहले शामिल हो चुके हैं। इस लिस्ट में 'सोरारई पोट्रु' और 'जय भीम' जैसी फिल्मों से इंटरनेशनल पहचान और सराहना पाने वाले साउथ के सुपरस्टार सूर्या (Suriya) का भी नाम शामिल है। वे पहले ऐसे तमिल एक्टर बन गए हैं जिन्हें ऑस्कर कमेटी का मेंबर बनने के लिए बुलावा दिया गया है। लिस्ट में फिल्ममेकर सुष्मिता घोष और रिंटू थॉमस को मिलाकर कुल पांच इंडियन आर्टिस्ट्स को यह इनविटेशन मिला है। तो चलिए इस खास मौके पर जानते हैं कि ऑस्कर अवॉर्ड्स में अब तक कब-कब भारतीयों ने अपना परचम लहराया...