ऑस्कर इन्विटेशन पाने वाली बॉलीवुड की पहली एक्ट्रेस बनीं काजोल, जानिए कब-कब भारतीयों ने ऑस्कर में लहराया परचम

एंटरटेनमेंट डेस्क. द एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेज यानी की ऑस्कर (Oscar) ने हाल ही में क्लास ऑफ 2022 की गेस्ट लिस्ट जारी की है। इस बार कमेटी ने कुल 397 आर्टिस्ट को इन्वाइट किया है जिसमें काजोल (Kajol) और डायरेक्टर रीमा कागती (Reema Kagati) का भी नाम शामिल है। इसी के साथ कॉजोल बॉलीवुड की पहली एक्ट्रेस बन गई हैं जिन्हें ऑस्कर ने क्लास ऑफ 2022 के लिए इनवाइट किया गया है। इसके पहले बॉलीवुड से म्यूजिक कंपोजर ए आर रहमान (A R Rahman), आमिर खान (Aamir Khan) और सलमान खान (Salman Khan) पहले शामिल हो चुके हैं। इस लिस्ट में 'सोरारई पोट्रु' और 'जय भीम' जैसी फिल्मों से इंटरनेशनल पहचान और सराहना पाने वाले साउथ के सुपरस्टार सूर्या (Suriya) का भी नाम शामिल है। वे पहले ऐसे तमिल एक्टर बन गए हैं जिन्हें ऑस्कर कमेटी का मेंबर बनने के लिए बुलावा दिया गया है। लिस्ट में फिल्ममेकर सुष्मिता घोष और रिंटू थॉमस को मिलाकर कुल पांच इंडियन आर्टिस्ट्स को यह इनविटेशन मिला है। तो चलिए इस खास मौके पर जानते हैं कि ऑस्कर अवॉर्ड्स में अब तक कब-कब भारतीयों ने अपना परचम लहराया...

Akash Khare | Published : Jun 30, 2022 3:30 AM IST
15
ऑस्कर इन्विटेशन पाने वाली बॉलीवुड की पहली एक्ट्रेस बनीं काजोल, जानिए कब-कब भारतीयों ने ऑस्कर में लहराया परचम

ये रहे फर्स्ट

पहली नॉमिनेटेड फिल्म - मदर इंडिया
1958 में आयोजित हुए 30वें ऑस्कर अवॉर्ड्स में पहली बार कोई भारतीय फिल्म नॉमिनेटेड हुई। बेस्ट फॉरेन लैंग्वेज फिल्म कैटेगरी में नॉमिनेट हुई 'मदर इंडिया' फाइनल तक पहुंची और इटैलियन फिल्म 'नाइट्स ऑफ केबिरिया' से सिर्फ एक वोट के अंतर से हार गई।

25

पहले नॉमिनेटेड कलाकार - इस्माइल मर्चेंट 
1961 में हुए 33वें ऑस्कर अवॉर्ड्स में भारतीय प्रोड्यूसर और फिल्म मेकर इस्माइल मर्चेंट को ऑस्कर में नॉमिनेशन मिला। उन्हें यह नॉमिनेशन बेस्ट शॉर्ट सब्जेक्ट (लाइव एक्शन) कैटेगरी में फिल्म 'द क्रिएशन ऑफ वुमन' के लिए मिला।

35

पहली विजेता कलाकार- भानु अथैया 
1983 में हुए 55वें ऑस्कर अवॉर्ड्स में कॉस्ट्यूम डिजाइनर भानु अथैया को फिल्म 'गांधी' के लिए बेस्ट कॉस्ट्यूम डिजाइनर कैटेगरी में ऑस्कर अवॉर्ड से नवाजा गया। वे ऑस्कर जीतने वाली पहली भारतीय बनीं।

45

ये रहे विजेता

1. भानु अथैया
फिल्म ‘गांधी’ के लिए सर्वश्रेष्ठ कॉस्ट्यूम डिज़ाइन का पुरस्कार जीता था।

2. सत्यजीत रे
1991 में देश के दिग्गज फिल्ममेकर सत्यजीत रे को ऑस्कर 'ऑनरेरी लाइफटाइम अचीवमेंट' से सम्मानित किया गया।

3. रेसुल पोकुट्टी
फिल्म 'स्लमडॉग मिलियनेयर' के लिए रेसुल को 'बेस्ट साउंड मिक्सिंग' कैटेगरी में ऑस्कर अवॉर्ड से नवाजा गया।

4. ए. आर. रहमान
रहमान को साल 2009 में फिल्म 'स्लमडॉग मिलेनियर' के लिए दो ऑस्कर अवॉर्ड एक साथ मिल थे। उन्हें फिल्म के गाने 'जय हो' के लिए बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग और बेस्ट ओरिजिनल स्कोर कैटेगरी में अवॉर्ड मिले थे। वे इकलौते भारतीय हैं जिन्हें एक से ज्यादा ऑस्कर अवॉर्ड मिले हैं।

5. गुलजार
साल 2009 में ही रहमान के साथ भारतीय प्रसिद्ध शायर, फ़िल्म निर्देशक, संगीतकार और लेखक गुलजार को 'स्लमडॉग मिलिनियर' के गाने 'जय हो' के लिरिक्स के लिए ऑस्कर से नवाजा गया था।

इसके अलावा अकेडमी अवॉर्ड फॉर टेक्नीकल अचीवमेंट कैटेगरी में तीन अमेरिकी भारतीयों (राहुल ठक्कर, कोट्टालांगो लियोन और विकास सथाए) को भी ऑस्कर अवॉर्ड से नवाजा जा चुका है। हालांकि, तीनों को अपने अवॉर्ड किसी विदेशी कलाकार के साथ शेयर करने पड़े।
 

55

ये रहे नॉमिनेशंस

अब तक नॉमिनेट हुईं फिल्में - 3 
मदर इंडिया(1957), सलाम बॉम्बे (1988) और लगान (2001)

अब तक नॉमिनेट हुए लोग - 10
इस्माइल मर्चेंट, फाली बिलीमोरिया, इशु पटेल, केके कपिल, रवि शंकर, अश्विन कुमार, एआर रहमान, बॉम्बे जयश्री, रिंटू थॉमस, सुष्मित घोष

सबसे ज्यादा बार नॉमिनेट हुए - इस्माइल मर्चेंट (4 बार)
इस्माइल अपनी अलग-अलग फिल्मों के लिए साल 1961, 1987, 1993 और 1994 में ऑस्कर के लिए नॉमिनेट हुए। वे तीन बार बेस्ट पिक्चर कैटेगरी में और एक बार बेस्ट शॉर्ट सब्जेक्ट (लाइव एक्शन) कैटेगरी  में नॉमिनेट हुए।

और पढ़ें...

आमिर खान ने सुनाई पहली बार दिल टूटने की कहानी, रीना, किरण नहीं कोई और ही थी वह लड़की

साउथ की लो बजट फिल्मों को बॉलीवुड ने भारी-भरकम पैसा लगाकर बनाया, जानिए बॉक्सऑफिस पर क्या हाल रहा

'तारक मेहता...' की इस कलाकार ने बिकिनी में शेयर की मिरर सेल्फी, फैंस बोले- 'तुम बदल गई हो'
 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos