- Home
- Entertianment
- Other Entertainment News
- साउथ की लो बजट फिल्मों को बॉलीवुड ने भारी-भरकम पैसा लगाकर बनाया, जानिए बॉक्सऑफिस पर क्या हाल रहा
साउथ की लो बजट फिल्मों को बॉलीवुड ने भारी-भरकम पैसा लगाकर बनाया, जानिए बॉक्सऑफिस पर क्या हाल रहा
- FB
- TW
- Linkdin
इसी साल आई शाहिद कपूर की फिल्म जर्सी बॉक्सऑफिस पर औंधे मुंह गिरी। 95 करोड़ के बजट में बनी फिल्म महज 27.9 करोड़ रुपए ही कमा पाई। जबकि इसी नाम से 2019 में आई साउथ फिल्म को 18 करोड़ के बजट में बनाया गया था और इसने 52 करोड़ रुपए कमाए थे।
2012 में आई अक्षय कुमार की फिल्म राउडी राठौर को 60 करोड़ के बजट में बनाया गया था और इसने 281 करोड़ रुपए की कमाई की थी। फिल्म हिट रही थी। ये फिल्म 2006 में आई साउथ फिल्म विक्रमारकुडू का रीमेक थी। साउथ फिल्म को 11 करोड़ के बजट में बनाया गया था और इसने 25 करोड़ रुपए कमाए थे।
2009 में आई इरफान खान और शाहरुख खान की फिल्म बिल्लू को 26 करोड़ के बजट में बनाया गया था और इसने 47.5 करोड़ रुपए कमाए थे। फिल्म सुपरफ्लॉप साबित हुई थी। ये फिल्म साउथ की हिट फिल्म कथा परयुम्पोल का रीमेक थी, जो 2007 में आई थी। इस फिल्म को महज 2 करोड़ रुपए में बनाया था और इसने बॉक्सऑफिस पर 14 करोड़ रुपए कमाए थे।
2009 में आई सलमान खान की फिल्म वॉन्टेड साउथ फिल्म पोकिरी का हिंदी रीमेक थी, जो 2006 में आई थी। पोकिरी लो बजट फिल्म थी। इसे 10 करोड़ के बजट में बनाया गया था और इस फिल्म में 66 करोड़ रुपए कमाए थे। जबकि बॉलीवुड फिल्म वॉन्टेड को 35 करोड़ में बनाया गया था और इसने 118 करोड़ रुपए कमाए थे। हिंदी फिल्म भी हिट साबित हुई थी।
2011 में आई सलमान खान की फिल्म रेडी को 30 करोड़ के बजट में बनाया गया था, जिसने बॉक्सऑफिस पर हंगामा मचाया था और 180 करोड़ रुपए कमाए थे। ये फिल्म 2008 में इसी नाम से आई साउथ फिल्म का हिंदी रीमेक थी, जिसे महज 8 करोड़ के बजट में बनाया गया था और इसने 17 करोड़ रुपए कमाए थे।
2008 में आमिर खान की फिल्म गजनी आई थी, जिसे 65 करोड़ के बजट में बनाया गया था और इसने बॉक्सऑफिस पर ताबड़तोड़ 232 करोड़ रुपए कमाए थे। ये फिल्म साउथ की हिट फिल्म गजनी का हिंदी थी। साउथ की फिल्म को महज 7 करोड़ में बनाया गया था और इसने 50 करोड़ रुपए कमाए थे।
ये भी पढ़ें
दिग्गजों ने अभी से कर लिया फिल्म रिलीज के लिए त्योहारों पर कब्जा, जानें कब-कब रिलीज होगी मूवीज
फिट और हेल्दी दिखने वाले इन 7 सेलेब्स को है गंभीर बीमारी
ऋतिक रोशन की मनमर्जी से मेकर्स को झेलना पड़ रहा घाटा, इस वजह से दोगुना हुआ 'विक्रम वेधा' का बजट
शाहरुख खान की फिल्मों के राइट्स खरीदने OTT मालिक में छिड़ी जंग, करोड़ों का दांव लगाने को हैं तैयार
क्या फिर बॉलीवुड को हिलाने की तैयारी में साउथ इंडस्ट्री, इन 5 फिल्मों के सीक्वल मचाने आ रहे धमाल