जब सैफ की बेटी को एकटक देखते रहे सुशांत, मां के सामने ही सारा अली खान से नजरें नहीं हटा पाया था एक्टर

मुंबई। सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मौत को एक साल हो चुके हैं। 14 जून, 2020 को सुशांत का शव उनके बांद्रा स्थित फ्लैट में मिला था। सुशांत का नाम टीवी सीरियल 'पवित्र रिश्ता' की एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे से जुड़ा था। हालांकि, अंकिता से ब्रेकअप के बाद भी सुशांत का नाम कई एक्ट्रेस के साथ जुड़ा और इन्हीं में से एक है सारा अली खान। दोनों फिल्म 'केदारनाथ' (Kedarnath) की शूटिंग के दौरान एक-दूसरे के करीब आए थे। कुछ दिनों पहले सारा के साथ सुशांत की एक फोटो खूब वायरल हुई थी, जिसमें सुशांत सारा को एकटक निहारते दिख रहे हैं। इस फिल्म के सेट पर बढ़ी थीं सुशांत और सारा की नजदीकियां...

Asianet News Hindi | Published : Jun 14, 2021 9:36 AM IST
110
जब सैफ की बेटी को एकटक देखते रहे सुशांत, मां के सामने ही सारा अली खान से नजरें नहीं हटा पाया था एक्टर

फिल्म इंडस्ट्री में भी सुशांत और सारा अली खान की नजदीकियों के खूब चर्चे हुए थे। दरअसल, सारा अली खान जब पहली बार 'केदारनाथ' के डायरेक्टर अभिषेक कपूर से मिलीं तो उनके साथ मां अमृता सिंह भी थीं। इस दौरान सुशांत सिंह राजपूत सारा अली खान से अपनी नजरें नहीं हटा पाए थे।
 

210

सारा अली खान से पहली मुलाकात के दौरान सुशांत सिंह राजपूत ने जब इस अंदाज में सारा का हाथ थामा तो वो भी उनके इस केयरिंग नेचर को देखकर उन्हें मन ही मन पसंद करने लगी थीं।
 

310

सारा अली खान और सुशांत राजपूत ने फिल्म 'केदारनाथ' की शूटिंग के दौरान काफी वक्त साथ में बिताया। यहां तक कि शूटिंग से मौका मिलते ही दोनों यहां-वहां घूमने निकल जाते थे।
 

410

शूटिंग के दौरान ही दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं थी। यहां तक कि सेट पर मौजूद लोगों को भी लगने लगा था कि इनके बीच जरूर कुछ ना कुछ तो है। सारा धीरे-धीरे सुशांत की हर छोटी से छोटी बात नोटिस करने लगी थीं।

510

'केदारनाथ' के प्रमोशन के दौरान तो सारा अली खान खुलेआम सुशांत सिंह राजपूत की तारीफ करने लगी थी। सारा हर एक इंटरव्यू के दौरान कहा करती थी कि उन्हें सुशांत से काफी कुछ सीखने को मिला है।
 

610

'केदारनाथ' के लिए सारा अली खान को दर्शकों का भरपूर प्यार मिला था तो वहीं एक्टिंग के मामले में सुशांत ने भी हर किसी का दिल जीत लिया था। फिल्म में लोगों को सुशांत सिंह राजपूत और सारा अली खान की जोड़ी काफी पसंद आई थी।

710

सुशांत के एक दोस्त ने कुछ महीनों पहले उनकी और सारा की रिलेशनशिप को लेकर कुछ चौंकाने वाले खुलासे किए थे। सुशांत के दोस्त सैमुअल हाओकिप ने दावा करते हुए कहा था कि सुशांत और सारा रिलेशनशिप में थे। सैमुअल के मुताबिक ये दोनों पूरी तरह प्यार में थे और फिल्म 'केदारनाथ' के प्रमोशन के दौरान एक-दूसरे से बिल्कुल अलग नहीं रहते थे।

810

सैमुअल ने ये शक भी जताया था कि सुशांत से ब्रेकअप का फैसला सारा ने कहीं बॉलीवुड माफिया के किसी तरह के दबाब में तो नहीं लिया था। सैमुअल ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में लिखा- मुझे केदारनाथ के प्रमोशन के दौरान का वक्त याद है..सुशांत और सारा पूरी तरह प्यार में थे, बिल्कुल सच्चे और बच्चों जैसी मासूमियत थी उनमें। उन दोनों में एक-दूसरे को लेकर बहुत सम्मान था, जो आजकल के रिश्तों में बहुत कम देखने को मिलता है।
 

910

सैमुअल ने आगे लिखा था- सारा जब सुशांत के साथ थीं तो उनसे जुड़े सभी लोगों चाहे वो परिवारवाले हों, दोस्त हों या फिर स्टाफ सभी का दिल से सम्मान करती थीं। मुझे लगता है कि बॉक्स ऑफिस पर 'सोनचिड़िया' के खराब प्रदर्शन के बाद सुशांत से ब्रेकअप करने का उनका फैसला क्या कहीं बॉलीवुड माफिया के किसी दबाव के चलते तो नहीं था।

1010

उन्होंने ये भी बताया कि सालभर पहले सारा और सुशांत थाईलैंड घूमने भी गए थे। इस दौरान कपल के साथ वो भी थे। सुशांत सिंह राजपूत के केयरटेकर ने भी खुलासा किया था कि सारा अली खान अक्सर सुशांत के साथ उनके फॉर्महाउस पर आती थीं।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos