विशाल कीर्ति ने लिखा, हम उस वक्त गहरी नींद में थे। अमेरिका में शनिवार (13 जून) की रात थी और भारत में रविवार (14 जून) की दोपहर। मैं वीक-नाइट में अपने फोन को एयरप्लेन मोड में रखकर सोता हूं, जिससे आधी रात किसी तरह का डिस्टरबेंस न हो। वहीं मेरी वाइफ अपने फोन को वाइब्रेट मोड पर रखती है।