सुशांत केस: 45 घंटों में रिया से पूछे गए 55 सवाल, जवाब में खुला कच्चा-चिट्ठा !

Published : Sep 15, 2020, 03:24 PM ISTUpdated : Sep 19, 2020, 07:18 AM IST

मुंबई. सुशांत सिंह राजपूत केस के ड्रग वाले एंगल में रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) को NCB ने अरेस्ट कर लिया था। अब उनसे मामले को लेकर लगातार पूछताछ जारी है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ड्रग्स मामले को लेकर रिया से करीब 45 घंटों तक लंबी पूछताछ की गई। इस पूछताछ के बाद नारकोटिक्स ब्यूरो (NCB) ने एक्ट्रेस को 8 सितंबर को गिरफ्तार कर लिया था। इसके बाद उन्हें 22 सितंबर तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है और अब वो भयखला जेल में बंद हैं।  मीडिया रिपोर्ट्स में एनसीबी (NCB) रिमांड कॉपी के हवाले से कहा जा रहा है कि रिया ने कबूल किया है कि उन्‍होंने सुशांत के लिए ड्रग्‍स खरीदे, मुहैया करवाया और इसके लिए पेडलर्स, शोविक चक्रवर्ती और सुशांत के स्‍टाफ को निर्देश दिए। लेकिन, रिया ने यह सब कुबूला कैसे? 'टाइम्‍स नाउ' की खबर के हवाले से कहा जा रहा है कि उनके हाथ वो 55 सवाल लगे हैं, जो 45 घंटों में एनसीबी (NCB) ने रिया से पूछे। ऐसे में आइए जानते हैं उन 55 सवालों के बारे में जो रिया से पूछे गए:-

PREV
18
सुशांत केस: 45 घंटों में रिया से पूछे गए 55 सवाल, जवाब में खुला कच्चा-चिट्ठा !

1. अपने और अपने परिवार के बारे में बताइए
2. आप अपना ये मोबाइल नंबर कब से इस्‍तेमाल कर रही हैं?
3. क्‍या आप जैद विलात्रा को जानती हैं, यदि हां तो डिटेल में बताइए?
4. क्‍या आप कैजान को जानती हैं, यदि हां तो डिटेल में बताइए?
5. क्‍या आप अब्‍दुल बासित परिहार को जानती हैं, डिटेल में बताइए?
6. क्‍या आप सैमुअल मिरांडा को जानती हैं, यदि हां तो ड‍िटेल में बताइए?
7. क्‍या आप दीपेश सावंत को जानती हैं, डिटेल में बताइए?
8. शोविक के साथ आपकी अंडरस्‍टैंडिंग कैसी है और आप उनकी पर्सनल लाइफ के बारे में कितना जानती हैं?
9. शोविक को सुशांत सिंह राजपूत से किसने मिलवाया और क्‍यों?
10. आपने, शोविक, आपके पिता ने और सुशांत ने वीड/बड और हैश का सेवन किया, इसके बारे में आपका क्‍या कहना है
11. हमें बताइए कि आप सुशांत के साथ कितनी मर्तबा पवाना फार्महाउस जाती थीं और वहां ड्रग्‍स सेवन को लेकर क्‍या होता था?

28

12. ड्रग्‍स कैसे आता था और इसे कौन लाता था?
13. आपने पहली बार सैमुअल मिरांडा को कब देखा और आपकी पहली मुलाकात कब हुई?
14. आप सुशांत के घर कैपरी हाइट्स कितनी बार गईं, क्‍या आपने वहां कभी ड्रग्‍स का इस्‍तेमाल देखा?
15. मिरांडा ने बताया है कि आप सुशांत के घर के खर्चे देखती थीं, इसका ब्‍योरा दीजिए
16. आपके बयान के मुताबिक, सुशांत ड्रग्‍स लेते थे। तो फिर आपने उनके लिए ड्रग्‍स मुहैया क्‍यों करवाए?
17. सुशांत के लिए ड्रग्‍स के पैसे कहां से आते थे, कई बार आपने भी ड्रग्‍स के लिए पैसे दिए, इसका ब्‍योरा दीजिए और अपने कार्ड्स के डिटेल भी शेयर कीजिए
18. आपने सुशांत के कहने पर सैमुअल मिरांडा को काम से निकाला, क्‍यों?
19. मिरांडा का कहना है कि जब उसने आपको बताया कि सुशांत का कुक अशोक सस्‍ती क्‍वालिटी का ड्रग्‍स महंगे दाम में खरीद रहा है तो आपने सुशांत से बात की और आशोक को काम से निकाल दिया। इसके बाद आपने ही ड्रग्‍स खरीदने और मुहैया करवाने का सारा काम देखा
20. आप शौविक को गोवा, लद्दाख, दिल्‍ली और यूरोप ट्रिप पर सुशांत के साथ क्‍यों ले गईं? शौविक ने यूरोप ट्रिप एक हफ्ते बाद क्‍यों जॉइन किया और एक हफ्ते पहले क्‍यों लौट आया?
 

38

21. शौविक के बयान के मुताबिक, आप उन्‍हें ड्रग्‍स खरीदने के लिए निर्देश देती थीं, बताइए कैसे और क्‍यों?
22. मैं आपको शौविक और मिरांडा के बीच 15 मार्च 2020 से 17 मार्च 2020 के बीच कुछ वॉट्सऐप चैट्स दिखा रहा हूं। यह चैट क्‍यों हुई और इसके पीछे की क्‍या मंशा है ये बताइए

एक चैट में आपने शोविक से कहा है कि ड्रग्‍स की कीमत बताए, क्‍या आप बता सकती हैं ऐसा क्‍यों?

23. एक चैट में आपने शोविक से कहा है कि ड्रग्‍स की कीमत बताए, क्‍या आप बता सकती हैं ऐसा क्‍यों?
24. आपने मिरांडा को ड्रग्‍स खरीदने के लिए अपने डेबिड कार्ड के इस्‍तेमाल की अनुमति क्‍यों दी?
25. क्‍या आपने कभी वीड/हैश या बड का सेवन किया है?

48

26. आपके चैट से ऐसा लगता है कि आप सुशांत के लिए ड्रग्‍स का स्‍टॉक मैनेज कर रही थीं, कृपया ब्‍योरा दीजिए
27. 17 मार्च 2020 को आपके कहने पर मिरांडा ने जैद से बड खरीदे और जब वह घर लाया गया तो आप सुशांत के साथ थीं और सूर्यदीप ने आपके और सुशांत के लिए जॉइंट बनाया, ब्‍योरा दीजिए
28. अपना बैंक अकाउंट नंबर दीजिए और अपने आय का स्रोत बताइए
29. 16 मार्च 2020 से 17 मार्च 2020 तक आपके और शौविक के बीच जो चैट हुई, उसकी व्‍याख्‍या कीजिए
30. सुशांत कितनी बाद ड्रग्‍स लेते थे और आपने इसे मुहैया करवाने में कितनी बार उनकी मदद की?

58

31. 17 मार्च 2020 को अब्‍दुल बासित से शौविक ने सुशांत के लिए हैश मंगवाया, मैंने आपको इसके चैट्स दिखाए हैं, इसे समझाइए और व्‍याख्‍या कीजिए
32. 16 मार्च 2020 और 17 मार्च 2020 के चैट में आपने शौविक को निर्देश दिया कि सैमुअल मिरांडा और दीपेश के साथ ड्रग के स्‍टॉक को देखे, इसके बाद बासित के कॉन्‍टैक्‍ट कैजान से ड्रग्‍स लिए गए। यह ड्रग डिलिवरी आपके कॉन्‍टैक्‍ट से हुआ और दीपेश सावंत आपके कहने पर इसे लेने गया। बताइए कि इसके पीछे क्‍या कारण थे कि आपने सुशांत के लिए हैश मंगवाया, जबकि वह वीड और बड्स लेते थे?
33. इस ड्रग डील के लिए पैसे किसने दिए और इसके लिए पेमेंट कैसे किया गया, कार्ड से, कैश में या यूपीआई से?
 

68

34. बासित आपके घर कई बार आया, क्‍या आपने कभी उसे बड/वीड/हैश का सेवन हुए देखा?
35. जब नवंबर के आख‍िरी महीने में सुशांत आपके घर एक हफ्ते के लिए रुके थे, तब वहां कितनी बार ड्रग्‍स आया और यह आपके घर कैसे मुहैया करवाया गया?


36. यूरोप से लौटने के बाद सुशांत आपके घर पर क्‍यों ठहरा और उसके बाद उसे वाटरस्‍टोन क्‍लब क्‍यों श‍िफ्ट किया गया? इसके बाद उन्‍हें हिंदुजा अस्‍पताल श‍िफ्ट किया गया और फिर वापस आपके घर? क्‍या उनके परिवार को इसके बार में बताया गया था? क्‍योंकि आपके घर पर कई बार ड्रग्‍स भी आए थे।
37. कई बार मिरांडा ने सुशांत के लिए आपके घर पर ड्रग्‍स पहुंचाए, आपने अपने घर पर ऐसा क्‍यों होने दिया?
38. जब आप सुशांत के साथ सितंबर 2019 और नवंबर 2019 में वाटरस्‍टोन क्‍लब में रुकी थीं, तब करमजीत ने मिरांडा को ड्रग्‍स दिए थे और फिर वह आपको दिए गए, इसे समझाइए
39. क्‍या यह सच है कि सुशांत अपनी कार में हमेशा ड्रग्‍स का जॉइंट रखते थे और आप भी अपने साथ ड्रग्‍स जॉइंट रखती थीं?
40. क्‍या आप जया साहा को जानती हैं? आपके कुछ चैट हैं उनके साथ जिनमें बड्स के बारे में बात है

78

41. आप अपनी ईमेल आईडी और कर्मश‍ियल वेबसाइट्स के शॉपिंग के पासर्वर्ड दीजिए
42. आपके पास कितने बैंक अकाउंट हैं, ईमेल्‍स हैं, डेबिड और क्रेडिट कार्ड हैं
43. आप सुशांत के लिए कितनी बार या कितनी नियमित तौर पर ड्रग्‍स मुहैया करवाती थीं?
44. आपलोग जब यूरोप से लौटे तो आपको जो गाड़ी एयरपोर्ट लेने पहुंची, उसमें वीड के जॉइंट्स थे

जब सुशांत आपके घर पर थे, तब सूर्यदीप मल्‍होत्रा भी आपके घर गए, क्‍यों?

45. यूरोप ट्रिप के बाद जब सुशांत आपके घर पर थे, तब सैमुअल मिरांडा आपके घर आता था, क्‍यों?
46. आपने अपने भाई शौविक के साथ मिलकर ड्रग मुहैया करवाने का काम शुरू किया, ताकि आपको इससे फायदा मिल सके?

88

47. जब सुशांत आपके घर पर थे, तब सूर्यदीप मल्‍होत्रा भी आपके घर गए, क्‍यों?
48. कई मौकों पर करमजीत ने मिरांडा को बनाना लीफ रेस्‍त्रां के निकट बड दिए, यह आपके अपार्टमेंट के सामने है और फिर मिरांडा ने इसे शौविक को दिया। यह सब आपकी जानकारी में हुआ और आपने अपनी भाई को यह सब करने दिया, क्‍यों?
49. दीपेश सावंत के बयान के मुताबिक, ये सारी ड्रग डिलिवरी आपकी जानकारी में हुई है-
- 17 मार्च 2020 को दीपेश सावंत को कैजान ने माउंट ब्‍लैंक अपार्टमेंट के निकल हैश यानी चरस दिया। इसके लिए आपने दीपेश को 7000 रुपए कैश दिए। इस घटना के बारे में बताइए।
- 2 मई 2020 को दीपेश ने एक ड्वेन नाम के शख्‍स से वीड लिया और इसके लिए आपने उसे 10000 रुपए दिए थे। ड्वेन का कॉन्‍टैक्‍ट दीपेश को शोविक ने दिया था।
- जब जून 2020 के महीने में आप सुशांत के साथ उनके घर पर थीं, सुशांत ने दीपेश को ऋष‍िकेश नाम के शख्‍स से वीड लाने के लिए 9000 रुपए दिए थे। ऋष‍िकेश ने माउंट ब्‍लैंक में आकर यह डिलिवरी दी थी।
50. क्‍या आप सैमुअल हाकोपि, नीरज सिंह को जानती हैं, ये लोग सुशांत के घर पर क्‍या करते थे?
51. क्‍या आप सिद्धार्थ पिठानी, आयुष शर्मा, आनंदी धवन, रोहिणी अय्यर, श्रुति मोदी, रजत मेवाती, साहिल सागर, केशव और अशोक को जानती हैं?
52. सुशांत और उनके दोस्‍तों द्वारा वीड/हैश और बड के सेवन को लेकर आपका क्‍या कहना है?
53. क्‍या आपको सुशांत द्वारा दी जाने वाली पार्टीज के बारे में पता है, जहां ड्रग्‍स लिए जाते थे?
54. क्‍या आपको पता है कि अवैध ड्रग्‍स का किसी भी रूप में इस्‍तेमाल कानूनन जुर्म है?
55. आप अपनी मर्जी से कुछ बताना चाहती हैं?

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories