47. जब सुशांत आपके घर पर थे, तब सूर्यदीप मल्होत्रा भी आपके घर गए, क्यों?
48. कई मौकों पर करमजीत ने मिरांडा को बनाना लीफ रेस्त्रां के निकट बड दिए, यह आपके अपार्टमेंट के सामने है और फिर मिरांडा ने इसे शौविक को दिया। यह सब आपकी जानकारी में हुआ और आपने अपनी भाई को यह सब करने दिया, क्यों?
49. दीपेश सावंत के बयान के मुताबिक, ये सारी ड्रग डिलिवरी आपकी जानकारी में हुई है-
- 17 मार्च 2020 को दीपेश सावंत को कैजान ने माउंट ब्लैंक अपार्टमेंट के निकल हैश यानी चरस दिया। इसके लिए आपने दीपेश को 7000 रुपए कैश दिए। इस घटना के बारे में बताइए।
- 2 मई 2020 को दीपेश ने एक ड्वेन नाम के शख्स से वीड लिया और इसके लिए आपने उसे 10000 रुपए दिए थे। ड्वेन का कॉन्टैक्ट दीपेश को शोविक ने दिया था।
- जब जून 2020 के महीने में आप सुशांत के साथ उनके घर पर थीं, सुशांत ने दीपेश को ऋषिकेश नाम के शख्स से वीड लाने के लिए 9000 रुपए दिए थे। ऋषिकेश ने माउंट ब्लैंक में आकर यह डिलिवरी दी थी।
50. क्या आप सैमुअल हाकोपि, नीरज सिंह को जानती हैं, ये लोग सुशांत के घर पर क्या करते थे?
51. क्या आप सिद्धार्थ पिठानी, आयुष शर्मा, आनंदी धवन, रोहिणी अय्यर, श्रुति मोदी, रजत मेवाती, साहिल सागर, केशव और अशोक को जानती हैं?
52. सुशांत और उनके दोस्तों द्वारा वीड/हैश और बड के सेवन को लेकर आपका क्या कहना है?
53. क्या आपको सुशांत द्वारा दी जाने वाली पार्टीज के बारे में पता है, जहां ड्रग्स लिए जाते थे?
54. क्या आपको पता है कि अवैध ड्रग्स का किसी भी रूप में इस्तेमाल कानूनन जुर्म है?
55. आप अपनी मर्जी से कुछ बताना चाहती हैं?