मुंबई. सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) ने कम समय में ही बॉलीवुड में अपनी पहचान बना ली थी। फिर एक दिन अचानक पता चला कि उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया। 14 जून, 2020 को उनकी मौत की खबर सुनकर हर कोई हैरान रह गया। उनके करीबी उन्हें एक इमोशनल और बेहद तेज दिमाग वाले शख्स के रूप में याद करते हैं। उनका जन्म बिहार के पटना में एक मिडिल क्लास परिवार में हुआ था। उनके पिता का नाम कृष्ण कुमार सिंह और मां का नाम उषा सिंह है। उनके पिता पटना में बिहार स्टेट हैंडलूम कॉर्पोरेशन में टेक्निकल अधिकारी थे। पांच भाई-बहनों में सबसे छोटे सुशांत को घरवाले प्यार से गुलशन कहकर बुलाते थे। सुशांत सिर्फ अच्छे एक्टर, डांसर और परफॉर्मर ही नहीं बल्कि पढ़ाई में बहुत काबिल थे। वे एजुकेशन और रिसर्च के क्षेत्र में बहुत कुछ करना चाहते थे। नीचे पढ़े आखिर कैसे उनका मन पढ़ाई की तरफ गया और वे मैकेनिकल इंजीनियर बने...