सुशांत की बहन को याद आए भाई के साथ गुजारे बचपन के दिन, पुराने चैट शेयर करते हुए लिखी ये बात

मुंबई। सुशांत सिंह राजपूत के निधन को करीब डेढ़ महीने गुजर चुके हैं, लेकिन उनका परिवार अब भी सुशांत के जाने के गम से नहीं उबर पा रहा है। सुशांत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति अक्सर सोशल मीडिया पर भाई के साथ पुरानी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। हाल ही में श्वेता ने सुशांत के साथ अपनी पुरानी व्हाट्सएप चैट शेयर की है, जिनमें वो सुशांत से अमेरिका आने को कह रही हैं। 

Asianet News Hindi | Published : Jul 27, 2020 12:47 PM IST / Updated: Jul 27 2020, 09:09 PM IST
110
सुशांत की बहन को याद आए भाई के साथ गुजारे बचपन के दिन, पुराने चैट शेयर करते हुए लिखी ये बात

व्हाट्सएप चैट में श्वेता सुशांत से पूछ रही हैं- कैसा है मेरा बाबू? लव यू, मेरे पास आना है बेबी यहां पे? रानी दी और आप आ जाओ यहां। जवाब में सुशांत ने कहा था- बहुत मन करता है दी। 

210

इसके बाद श्वेता भाई सुशांत से कहती हैं, तो आ जाओ न बेबी। 1 महीने के लिए। यहां मजे करेंगे। अच्छा लगेगा तुम्हें। मैं अपने दोस्तों को भी बताऊंगी कि तुम यहां आए हो। श्वेता आगे कहती हैं कि वे और सुशांत साथ में अच्छा टाइम स्पेंड करेंगे। वॉक पर और लॉन्ग ड्राइव पर जाएंगे। 

310

श्वेता ने अपनी शादी की एक तस्वीर भी शेयर की है, जिसमें सुशांत भी बहन के साथ फोटो में नजर आ रहे हैं। श्वेता ने ये भी बताया कि कितनी मन्नतों के बाद सुशांत का जन्म हुआ था। 
 

410

श्वेता ने अपनी पोस्ट में लिखा, मम्मी-पापा हमेशा से एक बेटा चाहते थे। उन्होंने मन्नत मांगी थी और दो साल तक मां भगवती की पूजा करते रहे। व्रत रखे, मेडिटेशन किया, पूजा, हवन किया, हर धार्मिक जगहों पर गए। वे चाहते थे उनके दूसरा बच्चा बेटा ही हो। 

510

श्वेता ने आगे लिखा, लेकिन तब दिवाली के दिन मैं पैदा हो गई। मां ने मुझे लकी माना और कभी कभी मुझे लक्ष्मीजी कहती थीं। इसके बाद भी उन्होंने अपनी साधना जारी रखी। फिर 1 साल बाद मेरे भाई ने जन्म लिया। 

610

श्वेता ने अपनी पोस्ट में लिखा, हमने स्कूल में पहला साल अच्छे से बिताया। मैं और सुशांत एक ही बिल्डिंग में अलग-अलग क्लासेज में पढ़ा करते थे। इसके बाद जब मैं यूकेजी में गई तो हमारी बिल्डिंग अलग-अलग हो गई। एक दिन लंच ब्रेक खत्म होने के बाद मैंने देखा कि भाई मेरी क्लास में है। तब हम दोनों 4-5 साल के थे। 

710

जब मैंने सुशांत से अपनी क्लास में आने की वजह पूछी तो उसने कहा था कि वे अकेला महसूस कर रहा था और मेरे साथ रहना चाहता था। मैंने क्लासटीचर से कहा कि मेरे भाई की तबीयत ठीक नहीं, इसलिए वे उसे यहीं बैठने दें। इस पर टीचर मान गईं। दो पीरियड्स के बाद सुशांत अपनी क्लास में चला गया था। 

810

श्वेता ने अपनी पोस्ट में ये भी बताया कि 2007 में उनकी शादी के दिन सुशांत उनके गले लगकर खूब रोया था। हालांकि शादी के बाद मुझे यूएसए जाना था इसलिए अब हम और साथ नहीं रह सकते थे। 

910

बाद में हम दोनों अपनी-अपनी लाइफ में बिजी हो गए। भाई ने बॉलीवुड में एंट्री ली और अपनी उपलब्धियों से हम सबको गौरवान्वित करता रहा। लेकिन मैं हमेशा उसके लिए बहुत प्रोटेक्टिव रही। मैं हमेशा उसे अमेरिका आने के लिए कहती थी ताकि हम शोर-शराबे से दूर अपने बचपन को एक बार फिर जी सकें। 

1010

श्वेता ने लिखा, काश! में सुशांत को सभी चीजों से बचा सकती। काश मैं सुबह उठकर भाई को देख पाती ताकि मुझे महसूस होता कि ये सब एक बुरे सपने के अलावा कुछ नहीं है। 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos