दूसरा चैट सैमुअल मिरांडा का है। इसमें एक व्यक्ति कहता है, ‘अशोक को कॉल करो।’ इसके जवाब में मिरांडा कहते हैं, ‘स्टफ’ के लिए न? इसके जवाब में कोई पूछता है, ‘हमारे पास अब नहीं है।’ जिस पर मिरांडा कहते हैं, ‘ओके ठीक है।’ सामने से कोई सिद्धार्थ को बताता है, ‘सिर्फ एक डूबी बची है।’ आगे सिद्धार्थ कहते हैं, ‘अशोक किसके हवाले से कह रहे हैं कि वे मैनेज कर देंगे।’ इस पर सामने से शख्स कहता है कि मैंने उसे आज लाने के लिए कहा है। इसके बाद सिद्धार्थ अशोक को कॉल करने की बात कहते हैं।