सेलेब्रिटी मैनेजमेंट कंपनी कॉर्नरस्टोन के सीईओ बंटी सजदेह के साथ सुष्मिता का नाम जुड़ा चुका है, जो उम्र में उनसे 2 साल छोटे हैं। बताया जाता है कि उस वक्त बंटी सुष्मिता के मैनेजर हुआ करते थे। वैसे सुष्मिता ने कभी इसे नहीं स्वीकारा। वे हमेशा इसे हंसी में टालती रहीं।