अंतरा माली
बॉलीवुड के मशहूर फोटोग्राफर जगदीश माली की बेटी अंतरा माली को रामू ने सबसे पहले 1999 में अपनी तमिल फिल्म 'प्रेम कथा' में ब्रेक दिया था। इसके बाद रामू ने अंतरा को बॉलीवुड में 'मस्त', 'कंपनी', 'रोड', 'डरना जरूरी है', 'गायब', 'नाच' और 'मैं माधुरी दीक्षित बनना चाहती हूं' जैसी कई फिल्मों में मौका दिया पर वे उतनी हिट नहीं हो पाईं। बाद में जब अंतरा निर्देशन के क्षेत्र में उतरीं तब भी उनकी फिल्म 'मिस्टर या मिस' को रामगोपाल वर्मा ने ही प्रोड्यूस किया। पर यह फिल्म भी नहीं चली। रामू के कैंप से निकलने के बाद अंतरा को कहीं और काम नहीं मिला। काफी कोशिशों के बाद 2009 में उन्होंने जीक्यू मैगजीन के एडिटर चे कुरियन से शादी कर ली और एक्टिंग को अलविदा कह दिया।