तापसी के विदेशी ब्वॉयफ्रेंड ने भारतीय ड्राइविंग स्टाइल का उड़ाया मजाक, महिला को भी कहे अपशब्द

मुंबई. बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू अक्सर अपने कथित ब्वॉयफ्रेंड और बैडमिंटन प्लेयर मैथियास बो के साथ रिलेशनशिप को लेकर चर्चा में रहती हैं। अक्सर दोनों को साथ में देखा भी जाता रहा है। कुछ दिनों पहले भी दोनों गोवा में डिनर इन्जॉय करते दिखे थे। हाल ही में एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया था कि वो अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को अलग रखना पसंद करते हैं। मैथियास इन दिनों भारत में ही हैं और उन्होंने इस दौरान भारतीय महिला को अपशब्द भी कहे, जो कि काफी निंदनीय है। इंस्टाग्राम पर शेयर किया ड्राइविंग के नियम... 
 

Asianet News Hindi | Published : Feb 10, 2021 3:40 AM IST / Updated: Feb 10 2021, 10:01 AM IST
16
तापसी के विदेशी ब्वॉयफ्रेंड ने भारतीय ड्राइविंग स्टाइल का उड़ाया मजाक, महिला को भी कहे अपशब्द

मैथियास इन दिनों भारत में हैं और हाल ही में उन्‍होंने इंस्‍टाग्राम पर इंडिया में ड्राइविंग के लिए मजेदार नियमों को शेयर किया। देश में पहली ड्राइव करने वाले बैडमिंटन प्‍लेयर ने बताया कि क्‍या करना चाहिए और क्‍या नहीं। इसमें हॉर्न और गूगल मैप्‍स का इस्‍तेमाल, रास्‍ते में चिल्‍लाना शामिल है।
 

26

इसके बाद जब मैथियास डेस्टिनेशन पर जब सुरक्षित पहुंच गए तो उन्होंने बताया कि रोड के बीच में एक आंटी को उन्होंने अपशब्द कहे, 10 से ज्यादा बार हॉर्न बजाया, दो बार रेड लाइट को क्रॉस किया, मिरर का यूज नहीं किया। फिर भी भारी सफलता मिली।
 

36

इस तरह से मैथियास ने भारतीय ट्रैफिक नियमों की धज्जियां उड़ाई। साथ ही अपने टशन के चक्कर में भारतीय महिला का आदर तक नहीं किया बल्कि उसे रोड पर ही अपशब्द कहकर चले गए। 
 

46

ऐसे में फैथियास के इन नियमों को सोशल मीडिया पर लोग रीपोस्ट कर रहे हैं और उनके साथ सहानुभूति जाहिर करते हुए भारतीयों की ड्राइविंग स्टाइल का मजाक उड़ा रहे हैं। 
 

56

बता दें, मैथियास इन दिनों भारत में बैडमिंटन प्‍लेयर्स Satwiksairaj Rankireddy और Chirag Shetty को ट्रेनिंग दे रहे हैं, जो कि इस साल टोक्‍यो में होने वाले ओलंपिक में जाने को तैयार हैं।
 

66

अगर बात की जाए तापसी की तो वो फिलहाल फिल्म 'लूप लपेटा' की शूटिंग में बिजी हैं। इसके अलावा वह 'रश्मि रॉकेट', 'शाबाश मितु' और 'हसीन दिलरुबा' जैसे इंट्रेस्टिंग प्रॉजेक्‍ट्स में नजर आएंगी।
 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos