करीना ने बेटे को बर्थडे विश करते हुए लिखा- मुझे खुशी है कि 4 साल की उम्र में तुम्हारे भीतर वो संकल्प और समपर्ण है, जब आप घास उठाकर गाय को खिला रहे हैं। गॉड ब्लेस यू मेरे बेटे। अपनी जिंदगी में वह सब करो, जिससे आपके चेहरे पर मुस्कुराहट रहे। कोई कभी भी तुम्हारी मम्मा से ज्यादा तुमसे प्यार नहीं कर सकता। हैप्पी बर्थडे मेरे बेटे, माय टिम।