काबुल. अफगानिस्तान पर तालिबान का कब्जा ( take over Afghanistan) हो चुका है। जितनी तेजी से यह सब घटनाक्रम हुआ, उसने दुनियाभर को चौंका दिया है। 20 साल जिस अमेरिका ने तालिबान को दबाए रखा; वो उसके जाते ही अचानक इतना ताकतवर कैसा हो गया, यह सवाल सारी दुनिया तलाश रही है। इस बीच अफगानिस्तान छोड़कर जाने वालों की संख्या बढ़ती जा रही है। दुनिया के लोगों ने शायद ही ऐसा पहला कभी देखा होगा कि जिस हवाई जहाज में एक एक्स्ट्रा पैंसेंजर नहीं बैठाया जाता, उसमें ठूंस- ठूंसकर लोगों को एयरलिफ्ट किया जा रहा है। देश की बड़ी आबादी तालिबानी शासन को याद करके कांप रही है, तो दूसरी तरफ अफगानिस्तान की निर्वासित सरकार से परेशान लोग तालिबान को गुलाब भेंटकर करके Welcome कर रहे हैं। ये तस्वीरें सबको हैरान करती हैं। ये तस्वीरें हिंदी सिनेमा के सीन्स जैसी हैं। देखें अफगानिस्तान का हाल दिखातीं कुछ तस्वीरें..