थैंक गॉड का BOX OFFICE पर बिगड़ा गणित, अब नए मिशन पर अजय देवगन, 100 करोड़ी इस फिल्म पर किया फोकस

एंटरटेनमेंट डेस्क. इस दिवाली सिनेमाघरों में रिलीज हुई (Ajay Devgn) की फिल्म थैंक गॉड (Thank God) का बॉक्स ऑफिस पर गणित बिगड़ गया है। रिपोर्ट्स की मानें तो 75 करोड़ के बजट में बनी फिल्म को अब फ्लॉप घोषित कर दिया गया है। फिल्म अपनी रिलीज के हफ्तेभर बाद भी 50 करोड़ की कमाई नहीं कर पाई है। वहीं, खबरों की मानें तो अजय ने भी अब थैंक गॉड से अपना ध्यान हटाकर अपकमिंग फिल्मों पर फोकस करना शुरू कर दिया है। सामने आ रही खबरों की मानें तो अब अजय फिल्म भोला ( Bholaa) की शूटिंग पर पूरा फोकस कर रहे हैं। इस फिल्म में साउथ एक्ट्रेस अमला पॉल (Amala Paul) की एंट्री हुई है। फिल्म में वे कैमियो करती नजर आएंगी। वैसे, इस फिल्म में लीड एक्ट्रेस अजय के साथ तब्बू (Tabu) है। नीचे पढ़ें अजय देवगन के वर्कफ्रंट, अपकमिंग फिल्में और फ्लॉप फिल्म थैंक गॉड के बारे में...

Asianet News Hindi | Published : Nov 2, 2022 5:24 AM IST
16
थैंक गॉड का BOX OFFICE पर बिगड़ा गणित, अब नए मिशन पर अजय देवगन, 100 करोड़ी इस फिल्म पर किया फोकस

आपको बता दें कि अजय देवगन की फिल्म थैंक गॉड का पहले ही दिन से बॉक्स ऑफिस गणित बिगड़ गया था। पहले दिन फिल्म ने 8.10 करोड़ का बिजनेस किया और इसके बाद फिल्म की कमाई में गिरावट ही देखी गई। 
 

26

थैंक गॉड के आठवें दिन की कमाई का आंकड़ा भी सामने आ गया है। फिल्म ने मंगलवार तो 1.55 करोड़ कमाए और अब फिल्म का कुल कलेक्शन 33.30 करोड़ हो गया।

36

खबरों की मानें तो बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का खस्ता हालत देखकर अजय देवगन ने अब अपना फोकस फिल्म दृश्यम 2 और भोला पर कर लिया। बता दें कि दृश्यम 2 इसी महीने की 18 तारीख को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है।

46

दृश्यम 2 के अलावा अब अजय देवगन अपनी अपकमिंग फिल्म भोला की शूटिंग में बिजी हो गए हैं। हाल ही में उन्होंने फिल्म के शूटिंग सेट से इंस्टाग्राम पर कुछ वीडियोज और फोटोज शेयर किए थे। 

56

अजय देवगन की फिल्म भोला साउथ फिल्म कैथी की हिंदी रीमेक हैं। इस फिल्म को अजय खुद डायरेक्ट भी कर रहे हैं। ये एक एक्शन थ्रिलर फिल्म है, जिसमें तब्बू लीड रोल में नजर आएंगी। अब इसमें साउथ एक्ट्रेस अमला पॉल की एंट्री भी हो गई है।

66

कहा जा रहा है कि फिल्म की शूटिंग के अगले शेड्यूल में अमला पॉल टीम को ज्वाइन करेंगी, जो दिसंबर में होगी। अमला की ये पहली बॉलीवुड फिल्म होगी। उन्होंने मैना, रत्नास, अदाई जैसी कई साउथ की फिल्मों में काम किया है। आपको बता दें कि अमला को दीपिका पादुकोण की लुकअलाइक भी कहा जाता है।

 

ये भी पढ़ें
सबसे ज्यादा कमाने वाली शाहरुख खान की 10 लो बजट फिल्में, 4 मूवी ने कमाए इतने हिल गया BOX OFFICE

जितने करोड़ हैं शाहरुख खान के पास, उसमें बन जाए राम सेतु जैसी दर्जनों फिल्में, 1 मामले में हैं सबसे आगे

FLOP थैंक गॉड से मेकर्स को हुआ करोड़ों का घाटा फिर भी बेपरवाह अजय देवगन, हरकतें देख लगा झटका

ऐश्वर्या राय की 17 DISASTER फिल्में, 7 मूवीज नहीं कमा पाई 10 करोड़, तीन का हाल घुमा देगा माथा

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos