मुमताज़ के चेहरे, सिर से गायब हो गए थे पूरे बाल, फिर देश छोड़कर लंदन में बना लिया आशियाना

एंटरटेनमेंट डेस्क। बॉलीवुड इंडस्ट्री में वेटरन एक्ट्रेस के किस्से काफी मशहूर हैं, इसकी बड़ी वजह भी है। दरअसल भारत में फिल्मों और उसके कलाकारों का ज़बरदस्त क्रेज रहा है। वहीं उस दौर में जबकि महिलाएं केवल चारदीवारी में ही कैद रहती थी, ऐसे में बोल्ड अंदाज़ वाली एक्ट्रेसेस को लेकर लोगों को हमेशा से ही उत्सुकता रही है। गुजरे ज़माने की पॉपुलर एक्ट्रेस मुमताज पसंदीदा होने के साथ कई मुश्किलों से घिरी शख्सियत भी रही हैं। भारत की आज़ादी से 15 दिन पहले जन्मी ( 31 जुलाई 1947) में जन्मी मुमताज़ ने अपने करियर में कई पड़ाव देखे हैं, देखें उनकी लाइफ के कुछ बेहद रोमांचक फैक्ट...  

Rupesh Sahu | / Updated: Jul 31 2022, 07:15 AM IST
19
मुमताज़ के चेहरे, सिर से गायब हो गए थे पूरे बाल, फिर देश छोड़कर लंदन में बना लिया आशियाना

मुमताज असकरी का जन्म मायानगरी मुंबई में ही हुआ था, फिल्मी बैकग्राउंड से ना होते हुए भी उन्होंने अपनी काबिलियत के दम पर टॉप एक्ट्रेस का दर्जा हासिल किया था। 

29

मुमताज़ 60 से 70 की दशक की खूबसूरत और बेहद बोल्ड एक्ट्रेस में शुमार की जाती हैं। मुमताज ने मात्र 13 वर्ष की उम्र में ही सिने पर्दे का रुख किया था।   
 

39

मुमताज़ ने कई थ्रिलर मूवी में काम किया था, एक फिल्म में उनके हीरो दारा सिंह थे, जो उस समय पहलवानी की दुनिया से फिल्मों में आए थे। 

49

इस समय कलाकारों को मिलने वाली वैनिट वेन को देखकर मुमताज ने एक इंटरव्यु के दौरा कहा था कि उन्हें तो शूटिंग के लिए लोकेशन पर पर्दे लगाकर कपड़े बदलने पड़ते थे। 

59

मुमताज ने कैंसर जैसी बीमारी के सामने घुटने नहीं टेके थे। एक्ट्रेस ने कैंसर के खिलाफ कहा था कि रोग जानलेवा भी  हो तो उससे दो-दो हाथ करना पड़ता है। 

69

मुमताज ने ब्रेस्ट कैंसर के खिलाफ लंबी लड़ाई लड़ी है। उन्हें कैंसर के दौरान कीमोथेरेपी लेना पड़ता था। इसकी वजह से उनकी हालत बहुत खराब हो गई थी, उनके पूरे बाल भी साफ हो गए थे। आईब्रो के बाल उड़ने से उनका चेहरा अजीब लगने लगा था। 

 

 

79

मुमताज अब ओवरवेट हो चुकी हैं, वे फिल्म इंडस्ट्री में एक्टिव नहीं है, वे भारत छोड़कर लंदन में अपना आशियाना बना चुकी हैं।  

89

मुमताज ने फ़िरोज़ ख़ान के साथ कई हिट फिल्में दी थी, उनकी हिट फिल्में मेला (1971), अपराध (1972) और नागिन शामिल हैं।

99
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos