लिस्ट में पहले नंबर पर है विवेक अग्निहोत्री के निर्देशन में बनी 'द कश्मीर फाइल्स'।महज 20 करोड़ रुपए के बजट में बनी अनुपम खेर, मिथुन चक्रवर्ती, दर्शन कुमार और पल्लवी जोशी स्टारर इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर करीब 232.50 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया। फिल्म लागत के मुकाबले 1162 फीसदी के मुनाफे में रही।