सार
एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर अपना दर्द बयां करते हुए महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और मुंबई पुलिस के जॉइंट कमिश्नर विश्वास नागरे पाटिल से मामले में एक्शन लेने की गुजारिश की है।
एंटरटेनमेंट डेस्क. मराठी फिल्मों की एक्ट्रेस और डायरेक्टर मानवा नाइक (Manava Naik) ने सोशल मीडिया पर चौंकाने वाला खुलासा किया है। उनकी मानें तो उनके साथ कैब में बदसलूकी ही है। इतना नहीं इस दौरान उन्हें धमकी भी दी गई। एक्ट्रेस की मानें तो घटना शनिवार की तब की है, जब वे अपने घर जा रही थीं। उन्क्के मुताबिक़, रात करीब 8:15 बजे बांद्रा कुर्ला कॉम्पलेक्स (BKC), मुंबई से घर के लिए कैब पकड़ी थी। लेकिन जैसे ही वे कैब में बैठीं कैब के ड्राइवर ने फोन पर बात करनी शुरू कर दी, जिस पर उन्होंने आपत्ति जताई थी।
जरूर शेयर करने लायक घटनाक्रम: मानवा
मानवा ने अपनी सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा है, "जरूर शेयर करने लायक घटनाक्रम। मैंने रात 8:15 बजे बीकेसी से कैब बुक की। Uber ड्राइवर ने फोन पर बात करना शुरू कर दी। मैंने उसे बात करने से रोका। उसने बीकेसी पर ट्रैफिक सिग्नल तोड़ा। मैंने उसे इसके लिए रोका। लेकिन उसने नहीं सुनी। ट्रैफिक पुलिस ने उसे रोक लिया। मैंने दखल दिया और पुलिस ऑफिसर्स से गुजारिश की कि उसे जाने दें। क्योंकि वे पहले ही कार की फोटो खींच चुके थे। Uber ड्राइवर नाराज हो गया। बोला, 'तू भरेगी क्या 500 रुपए?" मैंने कहा- तुम फोन पर बात कर रहे थे।"
ड्राइवर ने धमकाना शुरू कर दिया
बकौल मानवा, "Uber आगे बढ़ गई। ड्राइवर ने मुझे धमकी देनी शुरू कर दी। बोला, 'रुक तेरे को दिखाता हूं', मैंने कहा- 'पुलिस स्टेशन चलो।' इसके बाद उसने बीकेसी के जियो गार्डन के पास अंधेरे इलाके में कार रोकने की कोशिश की। मैंने पुलिस स्टेशन जाने के लिए कहा। हमारे बीच बहस होती रही। उसने तेज कार चलाई। बीकेसी कुर्ला ब्रिज पर उसने फिर कार रोकने की कोशिश की, यह कहते हुए कि क्या करेंगी, रुक देखता हूं। मैंने Uber सेफ्टी को फोन किया। जब कस्टमर केयर वाला बंदा फोन पर था तो ड्राइवर चूनाभट्टी रोड पर प्रियदर्शन पार्ट तक रेस लगाई। मैंने उसे रुकने को कहा, वह नहीं रुका।वह किसी को बुलाने लगा।"
बाइक सवार और रिक्शा वालें ने की मदद
मानवा ने आगे लिखा है, "मैं चिल्लाने लगी। दो बाइक सवार और एक रिक्शा वाले ने Uber को घेर लिया। उसे रोका, मुझे कार से बाहर निकाला। मैं सुरक्षित हूं, लेकिन डरी हुई हूं।" मानवा ने इस दौरान मुंबई पुलिस, बीएमसी, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और मुंबई के जॉइंट कमिश्नर विश्वास नागरे पाटिल को टैग किया है। नागरे ने मानवा को यकीन दिलाया है कि वे मामले में उचित कार्रवाई करेंगे और दोषी को छोड़ेंगे नहीं।
'बा बहू और बेबी' जैसे सीरियल्स में दिखीं मानवा
मानवा की बात करें तो वे मराठी फिल्मों की एक्ट्रेस और डायरेक्टर हैं। उन्होंने कई मराठी फिल्मों में एक्टिंग की है। मानवा ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत टीवी शो 'स्पेशल स्क्वाड' से की थी। उन्होंने 'तीन बहूरानियां' और 'बा, बहू और बेबी' जैसे शोज में काम किया है। मराठी फिल्म 'पोर बाज़ार' से उन्होंने डायरेक्शन की दुनिया में कदम रखा है।
और पढ़ें...
Ex-बॉयफ्रेंड से परेशान होकर 30 साल की एक्ट्रेस ने दे दी जान, पुलिस ने किया चौंकाने वाला खुलासा
अक्षय कुमार के पास है 260 करोड़ रुपए का प्राइवेट जेट? सुपरस्टार ने सच्चाई बताई तो भड़क गए लोग